Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'Student Of The Year 2' के सेट पर बाल-बाल बचीं अनन्या पांडे, टला बड़ा हादसा

'Student Of The Year 2' के सेट पर बाल-बाल बचीं अनन्या पांडे, टला बड़ा हादसा

इन दिनों कई स्टारकिड्स अपने अभिनय की शुरूआत कर रहे हैं। फिलहाल चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे अपनी डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की तैयारियों में काफी व्यस्त चल रही हैं। लेकिन हाल ही में फिल्म के सेट से एक बुरी खबर सामने आई है। एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक अनन्या एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बची हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 04, 2018 13:00 IST
Ananya Pandey
Ananya Pandey

नई दिल्ली: बॉलीवुड में इन दिनों कई स्टारकिड्स अपने अभिनय की शुरूआत कर रहे हैं। फिलहाल चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे अपनी डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की तैयारियों में काफी व्यस्त चल रही हैं। लेकिन हाल ही में फिल्म के सेट से एक बुरी खबर सामने आई है। एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक अनन्या एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बची हैं। दरअसल फिल्म में एक सीन के लिए अनन्या को ड्राइव करना था, लेकिन अचानक ही उन्होंने गाड़ी पर से अपना कंट्रोल खो दिया। इसके बाद उनकी कार एक पेड़ से जाकर टकरा गई।

खबरों के मुताबिक, फिल्म की पूरी टीम इस बात से हैरान है कि अच्छी ड्राइविंग आने के बावजूद भी अनन्या ने अपना कंट्रोल खो दिया। हालांकि वह बिल्कुल ठीक हैं। कहा जा रहा है कि इस तरह के हादसों से फिल्म की कास्ट को सुरक्षित रखने के लिए एक खास टीम को सेट पर बुलाया गया है, जो शूटिंग के दौरान सभी सदस्यों की ध्यान रहेगी।

गौरतलब है कि वर्ष 2012 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का सीक्वल करण जौहर के बैनर तले बनाया जा रहा है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया को मुख्य किरदार निभाते हुए देखा जाएगा। हालांकि अपनी डेब्यू फिल्म की रिलीज से पहले ही अनन्या दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुकी हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement