अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने उन अफवाहों पर विराम लगा दिया है, जिसमें कहा जा रहा था कि उन्होंने अपने फॉरेन यूनिवर्सिटी में हुए एडमिशन को लेकर झूठ बोला है। शनिवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यूनिवर्सिटी का एडमिशन लेटर शेयर किया है।
उन्होंने लिखा- ''मैं ये नहीं करना चाहती थी। मुझे किसी को सफाई देने का मन नहीं था, लेकिन USC में मेरे झूठे एडमिशन की खबरें कुछ दिनों से चल रही हैं। ये बातें हाथ से निकल रही हैं। सबसे बुरा ये है कि मेरे परिवार और दोस्तों को ये सब सहना पड़ रहा है।''
''जैसा कि मैंने पहले भी कहा है 2018 स्प्रिंग सेमेस्टर के लिए USC के Annenberg School for Communication and Journalism में कम्यूनिकेशन मेजर के लिए मुझे चुन लिया गया था। लेकिन उस समय मैं अपनी पहली फिल्म की शूटिंग कर रही थी और बाद में रिलीज़ डेट टाल दिया गया था, जिस वजह से 2018 और 2019 में मुझे मेरा एडमिशन आगे बढ़ाने के लिए अनुरोध करना पड़ा था। वो इसके लिए मान गए थे। अब मैंने एक्टिंग में आगे बढ़ने का फैसला ले लिया है इसलिए मैं यूनिवर्सिटी नहीं जाऊंगी।''
कुछ समय पहले खुद को अनन्या की क्लासमेट्स कहने वाली लड़कियों ने सोशल मीडिया पर कहा था कि अनन्या ने अपने एडमिशन को लेकर झूठ कहा है। वहीं, एक लड़की ने कहा था कि अनन्या ने किसी भी यूनिवर्सिटी में एप्लाई नहीं किया था।
अनन्या ने अपने पोस्ट में लिखा है कि ये उनकी क्लासमेट्स नहीं हैं।
आपको बता दें कि अनन्या ने 2019 में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिलहाल वो कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर संग 'पति, पत्नी और वो' के रीमेक की शूटिंग कर रही हैं।
Also Read:
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की बढ़ती नज़दीकियों से क्या अमृता सिंह हैं नाखुश?
समीरा रेड्डी ने गोवा में मनाया बेबीमून, बीच पर बेबी बंप के साथ ऐसी आईं नज़र