Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए बेस्टफ्रेंड शनाया और सुहाना की हेल्प लेती हैं अनन्या

ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए बेस्टफ्रेंड शनाया और सुहाना की हेल्प लेती हैं अनन्या

बॉलीवुड सेलेब्स को आए दिन ट्रोलर्स का सामना करना पड़ता है। चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे भी इससे बच नहीं पाई।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 23, 2019 13:19 IST
अनन्या पांडे
अनन्या पांडे

बॉलीवुड सेलेब्स को आए दिन ट्रोलर्स का सामना करना पड़ता है। चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे भी इससे बच नहीं पाई। पुनीत मल्होत्रा की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अनन्या पांडे को कई बार ट्रोल का सामना करना पड़ा। अनन्या से जब इस बारे में बात की गई और ट्रोलर्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने काफी दिलचस्प जवाब दिया। अनन्या ने कहा कि वह ट्रोलर्स से निपटने के लिए अपनी बेस्टफ्रेंड सुहाना खान और शनाया कपूर की मदद लेती हैं। 

अनन्या पांडे पुनीत मल्होत्रा की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 से डेब्यू कर चुकी हैं और अपनी अगली फिल्म 'पति-पत्नी और वो' की शूटिंग कर रही हैं। अनन्या, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर बेस्ट फ्रेंड्स हैं। स्टार किड्स होने के चलते वे अक्सर सोशल मीडिया ट्रोल्स का टारगेट बनती हैं। इस बारे में एक रीसेंट इंटरव्यू में अनन्या ने बताया कि जब भी उन्हें कोई ट्रोल या बुली करता है तो वे तीनों एक-दूसरे का साथ देती हैं।

उन्होंने बताया कि बुरे वक्त में वे एक-दूसरे का भरोसा कर सकती हैं अनन्या ने ये भी कहा कि वह खुद को लकी मानती हैं क्योंकि कुछ भी हो जाए उनकी दोस्त उनके साथ हमेशा होती हैं। 

वर्क फ्रंट पर बात करें तो अनन्या इस वक्त कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म पति पत्नी और वो की शूटिंग कर रही हैं। 

फिल्म 1978 में इसी नाम से आई फिल्म की रीमेक है। फिल्म में संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता कौर थे।

Also Read:

Deepika Padukone or Mahira Khan: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने किया दीपिका के लुक कॉपी, बताए कौन लग रहा है बेस्ट

सुपर 30 के गाने 'जुगराफिया' पर जमकर थिरकीं ऋतिक रोशन की मां, वायरल हुआ Video

WAR: पुर्तगाल की सबसे ऊंची चोटी पर ऋतिक- टाइगर ने दौड़ाई मोटरसाइकिल

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement