Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अनन्या पांडे ने अपनी बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान के बॉलीवुड में एंट्री पर किया ये खुलासा

अनन्या पांडे ने अपनी बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान के बॉलीवुड में एंट्री पर किया ये खुलासा

अनन्या पांडे ने शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के बॉलीवुड में एंट्री पर खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि सुहाना कब बॉलीवुड में कदम रखेंगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 06, 2019 17:45 IST
Suhana khan and Ananya panday
Image Source : INSTAGRAM Suhana khan and Ananya panday

अनन्या पांडे(Ananya panday) के बॉलीवुड में कदम रखने के बाद अब सभी को अनन्या की बेस्ट फ्रेंड और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान(Suhana khan) के बॉलीवुड में डेब्यू का इंतजार है। सुहाना ने हाल ही में लंदन में अपनी 4 साल की ग्रेजुएशन पूरी की है। कहा जा रहा है कि वह अब न्यूयॉर्क फिल्म स्कूल जाने वाली हैं। सुहाना के बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर अनन्या पांडे ने एक खुलासा किया है।

अनन्या पांडे से एक इंटरव्यू में उनकी बीएफएफ सुहाना खान के डेब्यू को लेकर पूछा गया। अनन्या ने कहा- सुहाना जब चाहे तब बॉलीवुड में कदम रख सकती हैं। वह अभी फिल्म स्कूल जाने वाली हैं। आगे की पढ़ाई के लिए सुहाना न्यूयॉर्क जाएंगी। तो मुझे लगता है कि वह पहले अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती हैं और जब चाहे वापिस आकर एक्टिंग कर सकती हैं।

अनन्या ने कहा- सुहाना बहुत बुहुत टैलेंटिड हैं और अब मैं उनके बॉलीवुड में आने का इंतजार नहीं कर सकती हूं।

अनन्या ने इससे पहले एक इंयरव्यू में अपने और सुहाना की बारे में बात की थी। अनन्या ने कहा- मैंने और सुहाना ने स्कूल में साथ में कई प्ले में भाग लिया है। मुझे लगता है वह काफी अच्छी एक्टर हैं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। मैं उन्हें टिप्स नहीं देती हूं बल्कि उनसे टिप्स लेती हूं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों अनन्या पांडे अपनी आने वाली फिल्म 'पति, पत्नी और वो' की शूटिंग कर रही हैं। उन्होंने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर '2 से बॉलीवुड में कदम रखा था।

वहीं सुहाना खान की बात करें तो अभी तक उन्होंने बॉलीवुड में कदम नहीं रखा है मगर उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। सोशल मीडिया पर उनके फैन पेज बने हुए हैं। 

Also Read:

सुहाना खान ने अपने दोस्तों के साथ किया डांस, वीडियो वायरल

एक बार फिर शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान ने अपने फैशन सेंस से दी हर किसी को मात, खुद ही देखें ग्लैमरस तस्वीरें

कजिन की शादी में साड़ी पहन बोल्ड लुक में नज़र आईं सुहाना खान, देखें मेंहदी से लेकर शादी तक की तस्वीरें

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement