Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'तनु वेड्स मनु' बनाने वाले फिल्मकार को क्यों हो गया शाहरुख से प्यार

'तनु वेड्स मनु' बनाने वाले फिल्मकार को क्यों हो गया शाहरुख से प्यार

‘फैन’ से दर्शकों को अपना जबरा फैन बनाने वाले शाहरुख खान अब आनंद एल. राय के साथ काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

India TV Entertainment Desk
Published : April 26, 2016 18:09 IST
shah
shah

नई दिल्ली: फिल्म ‘फैन’ से दर्शकों को अपना जबरा फैन बनाने वाले शाहरुख खान अब आनंद एल. राय के साथ काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 'तनु वेड्स मनु', 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स' और 'रांझणा' जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाले फिल्मकार आनंद अह किंग खान को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। शाहरुख के बारे में आनंद का कहना है कि आम लोगों को उनसे बेहतर कोई नहीं जानता। आनंद ने कहा कि शाहरुख एक अनुभवी व्यक्ति हैं और उन्होंने न केवल एक अभिनेता, बल्कि एक आम इंसान के तौर पर भी जीवन को बेहद करीब से देखा है।

इसे भी पढ़े:- राम गोपाल वर्मा ने क्यों कहा सलमान निकलेंगे शाहरुख से आगे, जानिए

आनंद ने बताया, "हां वह बौने का किरदार निभा रहे हैं..हम साथ काम करने वाले हैं। अभी हम पटकथा लिख रहे हैं, लेकिन उनसे मिलकर आपको लगेगा कि अनुभव को कोई नहीं हरा सकता। वह एक अनुभवी व्यक्ति हैं और उन्होंने न केवल एक कलाकार, बल्कि आम इंसान के तौर पर भी जीवन को बेहद करीब से देखा है।"

उन्होंने कहा, "वह बड़े दिलवाले और बुद्धिमान व्यक्ति हैं।" आनंद ने यह भी कहा कि शाहरुख यह बात अच्छी तरह जानते हैं कि एक इंसान को खास कैसे महसूस कराना है। आनंद ने कहा, "शाहरुख को लोगों की बेहतरीन समझ है। मैं इस शख्स से प्यार करने लगा हूं।"

आनंद की आगामी फिल्म में शाहरुख को एक बौने के किरदार में देखा जाएगा। शाहरुख को इस किरदार में लेने के बारे में पूछे जाने पर आनंद ने कहा, "वह इस किरदार के लिए पूर्ण रूप से सही हैं, क्योंकि आम जन को उनसे बेहतर कोई नहीं जानता। मैं एक ऐसे इंसान को लेना चाहता था, जो आत्मविश्वास से भरा हो। मैं जानता हूं कि शाहरुख इस किरदार के लिए पूरे दिल और आत्मा से काम करेंगे।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement