Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'मेंटल है क्या' में बेहद खास किरदार में नजर आएंगी अमायरा दस्तूर

'मेंटल है क्या' में बेहद खास किरदार में नजर आएंगी अमायरा दस्तूर

राजकुमार राव और कंगना रनौत की फिल्म 'मेंटल है क्या' में एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर भी नजर आएंगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 26, 2019 13:25 IST
अमायरा दस्तूर
अमायरा दस्तूर

मुंबई: राजकुमार राव और कंगना रनौत की फिल्म 'मेंटल है क्या' में एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर भी नजर आएंगी। फिल्म में अमायरा दस्तूर एक आधुनिक शहर की लड़की  के किरदार में हैं। फिल्म में सिल्वर स्क्रीन पर वे  राजकुमार राव की शहरी नवविवाहित पत्नी की भूमिका में होगी, यह एक हास्यप्रद थ्रिलर फिल्म है । अपने किरदार को और भी मधुर बनाने के लिए, अमायरा फिल्म में एक बेकर की भूमिका में नजर आएँगी वे फिल्म में  केक बेकिंग और अन्य डेसर्ट बनाती हुई नजर आएँगी। 

टीज़र और पोस्टर्स में कंगना और राजकुमार के किरदार में ग्रे शेड की झलक देखने को मिली है। अमायरा ने इस फिल्म के लिए अपने भाई से बेकिंग भी सीखी है, उनके भाई पेशेवर शेफ हैं। अमायरा ने इस बारे में बात करते हुए कहा- “ईमानदारी से, मैं ऐसी व्यक्ति हूँ जिसे स्टोव स्विच करना भी मुश्किल लगता है। मेरे भाई और माँ मेरे परिवार में  कुक हैं और मैं अपने सबसे बड़े दुश्मन के लिए भी खाना पकाने की कोशिश नहीं करुँगी। यह काफी मजेदार था जब मेरे छोटे भाई से मुझे सिखाना पड़ा कि कैसे खाना बनाया जाता है। यह निश्चित रूप से एक कठिन अनुभव  था। यह निश्चित रूप से आसान नहीं था, लेकिन मुझे लगता है कि एक अभिनेता का जीवन, हमेशा नई चीजें सीखना होता है। ओह, और हाँ, मैं अब अपनी खुद  ब्राउनीज़ बना सकती हूँ।''

फिल्म मेंटल है क्या 26 जुलाई को रिलीज़ होने के बाद, अमायरा के पास 2019 में रिलीज होने के लिए 3 अन्य बॉलीवुड फ़िल्में हैं - मेड इन चाइना, प्रस्थानम और कोई जाने ना।

Also Read:

लारा दत्ता ने 2000 में हुए मिस इंडिया कॉन्टेस्ट की प्रियंका चोपड़ा और दिया मिर्जा के साथ शेयर की फोटो

'लस्ट स्टोरीज' के बाद नेटफ्लिक्स की एक और फिल्म में नजर आएंगी किआरा आडवाणी

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement