Sunday, February 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. विद्या बालन की फिल्म 'शेरनी' को अमूल ने दिया स्पेशल ट्रिब्यूट

विद्या बालन की फिल्म 'शेरनी' को अमूल ने दिया स्पेशल ट्रिब्यूट

विद्या बालन के साथ-साथ शरत सक्सेना, मुकुल चड्ढा, विजय राज, इला अरुण, बृजेंद्र कला और नीरज काबी जैसे सितारे फिल्म शेरनी में नजर आ रहे हैं। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : June 22, 2021 15:41 IST
शेरनी
Image Source : AMUL/INSTAGRAM विद्या बालन की फिल्म 'शेरनी' को अमूल ने दिया स्पेशल ट्रिब्यूट

विद्या बालन की फिल्म शेरनी अपनी रिलीज़ को लेकर चर्चा में है, हर कोई विद्या बालन की इस फिल्म, फिल्म की कहानी और विद्या के अभिनय की तारीफ कर रहा है, और अब, अमूल इंडिया ने भी फिल्म के लिए एक शॉउत-ऑउट दिया है।  अमूल ने अपने सोशल मीडिया पर विद्या बालन का एक कार्टून को साझा किया है, जिसमें विद्या बालन के हाथ में ब्रेड की एक स्लाइस है व दो शेरनियां पीछे खड़ी है और स्केच के ऊपर लिखा गया है 'शेयर ना प्लीज! और नीचे 'प्रोटेक्टेड फेरोसिसी' लिखा गया है। 

अपने अमूल टॉपिकल हैशटैग के तहत, वे सबसे अधिक ट्रेंडिंग विषयों के कार्टून साझा करते हैं, यही वजह है कि उन्होंने शेरनी को एक शॉउत-ऑउट दिया है क्योंकि हर कोई इस फ़िल्म के बारे में बात कर रहा है। 

फिल्म से लेकर अभिनय, कहानी, निर्देशन सब कुछ दर्शकों और आलोचकों ने समान रूप से पसंद किया है। साथ ही, कैटरीना कैफ और दीया मिर्जा जैसी हस्तियों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म की सराहना की है। 

विद्या बालन के साथ-साथ शरत सक्सेना, मुकुल चड्ढा, विजय राज, इला अरुण, बृजेंद्र कला और नीरज काबी जैसे सितारे फिल्म शेरनी में नजर आ रहे हैं। टी-सीरीज़ और अबुदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, यह मस्ट-वॉच ड्रामा न्यूटन-फेम निर्देशक अमित मसुरकर द्वारा निर्देशित है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement