Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Amritsar Train Accident: आलिया भट्ट, स्वरा भास्कर सहित कई सिलेब्स ने दुखद घटना पर जताया शोक

Amritsar Train Accident: आलिया भट्ट, स्वरा भास्कर सहित कई सिलेब्स ने दुखद घटना पर जताया शोक

अमृतसर में दशहरे के मौके पर हुए भीषण ट्रेन हादसे से पूरे देश में मातम का माहौल है। अभी तक 61 लोग इस हादसे में अपनी जान गंवा चुके हैं। इस हादसे पर कई बॉलीवुड सिलेब्रिटीज ट्वीट कर अपनी संवेदना जता रहे हैं।

Written by: Swati Pandey
Updated : October 20, 2018 11:56 IST
Alia Bhatt, Swara Bhasker
Alia Bhatt, Swara Bhasker

नई दिल्ली: अमृतसर में दशहरे के मौके पर हुए भीषण ट्रेन हादसे से पूरे देश में मातम का माहौल है। अभी तक 61 लोग इस हादसे में अपनी जान गंवा चुके हैं। इस हादसे पर कई बॉलीवुड सिलेब्रिटीज ट्वीट कर अपनी संवेदना जता रहे हैं।

आलिया भट्ट ने इस घटना पर दुख जताते हुए लिखा- ''अमृतसर ट्रेन एक्सीडेंट दिल तोड़ देने वाला है। बहुत बहुत बुरा हुआ। सुरक्षा के प्रति हमारे खराब रवैया का यह एक और उदाहरण है। जो भुगत रहे हैं, उनके लिए प्रार्थना।''

स्वरा भास्कर ने लिखा- ''अमृतसर ट्रेजडी के पीड़ितो और उनके परिवार के लिए प्रार्थना कर रही हूं। यह बहुत बुरा है। त्योहार के दिन दिल दहला देने वाली खबर मिली।''

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने लिखा- ''अमृतसर में ट्रेन दुर्घटना से बहुत दुखी हूं। यह दिल दहलाने वाला है। पीड़ितों के परिवार के लिए सांत्वना।''

कोयना मित्रा ने लिखा- ''बहुत भयावह। प्रार्थना।''

रणविजय सिंघा ने अमृतसर हेल्पलाइन नम्बर शेयर किया और सबको रीट्वीट करने के लिए कहा।

फरहान अख्तर ने लिखा- ''अमृतसर में हुए हादसे पर बेहद दुखी हूं। पब्लिक प्लेस की सिक्योरिटी को गंभीरता से लेना चाहिए। जिनके परिजन इस हादसे से प्रभावित हुए हैं उन्हें मेरी गहरी संवेदनाएं।''

पंजाबी एक्टर गिप्पी ग्रेवाल ने लिखा- ''अमृतसर के ट्रेन हादसे से बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदना उन परिवारजनों के साथ है, जिन्होंने इस हादसे में किसी अपने को खो दिया है।''

डायना पैंटी ने लिखा- ''अमृतसर के ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर हैरान हूं। मैं समझ नहीं पा रही कि ऐसा कैसे हो सकता है।''

हरभजन सिंह ने लिखा- ''अमृतसर के ट्रेन हादसे के बारे में बहुत दुखी हूं। लोगों पर जो गुजरी है, वह दुखद है''।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement