Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अमृता राव के पति आरजे अनमोल का खुलासा, बोले- 'विवाह देखने के बाद मां ने कहा था बेटा बहु लाना तो ऐसी लाना'

अमृता राव के पति आरजे अनमोल का खुलासा, बोले- 'विवाह देखने के बाद मां ने कहा था बेटा बहु लाना तो ऐसी लाना'

अभिनेत्री अमृता राव के पति आरजे अनमोल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 10, 2021 23:38 IST
RJ Anmol and Amrita Rao
Image Source : INSTAGRAM/RJ ANMOL AND _CINEPHILE_25 RJ Anmol and Amrita Rao

शाहिद कपूर और अमृता राव की सुपरहिट फिल्म 'विवाह' की रिलीज हो 15 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म की कहानी अरेंज मैरिज पर आधारित थी। फिल्म में शाहिद कपूर और अमृता राव की जोड़ी और लव स्टोरी दोनों को लोगों ने खूब पसंद किया था। फिल्म के 15 साल पूरे होने पर अमृता राव के पति आरजे अनमोल ने एक किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म को देखने के बाद उनकी मां ने एक लाइन कही थी और उसी ने उनकी जिंदगी बदल दी।

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी को धमकी देना वाला गिरफ्तार, फरहान अख्तर ने किया ऐसे रिएक्ट

आरजे अनमोल ने अपनी और अमृता की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। तस्वीर शेयर करते हुए आरजे अनमोल ने कैप्शन में लिखा- 'ये दिन 2016...मैंने अपने परिवार के साथ विवाह फिल्म दिल्ली के एक थियेटर में देखी थी। फिल्म देखने के बाद मां ने कहा था- बेटा बहु लाना तो ऐसी लाना। मुझे यकीन है कि हर मां अपने बेटे से यही कहती होगी। लेकिन जैसे उन्होंने उस दिन कहा था - मां सरस्वती मेरी मां की जुबान पे बैठी थी।'

Dhamaka: ब्रेकिंग न्यूज के साथ कार्तिक आर्यन 19 नवंबर को करेंगे बड़ा 'धमाका', क्या तैयार हैं आप?

आपको बता दें, अमृता राव ने साल 2016 में आरजे अनमोल संग शादी की थी। अमृता और आरजे अनमोल का एक बेटा है जिसका नाम वीर है।  फिल्मी सफर की बात करें तो अमृता राव 'इश्क विश्क', 'मैं हूं ना' और 'विवाह' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्हें आखिरी बार 2019 में आई राजनीतिक फिल्म 'ठाकरे' में देखा गया था।  

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail