Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Amrita Rao Birthday: आरजे अनमोल संग 7 साल छुपाया था अफेयर, ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

Amrita Rao Birthday: आरजे अनमोल संग 7 साल छुपाया था अफेयर, ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

एक्ट्रेस अमृता राव (Amrita Rao) का जन्म 7 जून, 1981 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने साल 2002 में 'अब के बरस' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 07, 2019 10:55 IST
Amrita Rao Birthday
Image Source : INSTAGRAM Amrita Rao Birthday

एक्ट्रेस अमृता राव (Amrita Rao) का जन्म 7 जून, 1981 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने साल 2002 में 'अब के बरस' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर फॉर द बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड का नॉमिनेशन भी मिला था। अमृता ने सात सालों तक आरजे अनमोल संग अपना अफयेर सीक्रेट रखा था। दो अजनबियों के प्यार में पड़ने की कहानी आपको ज़रूर पसंद आएगी।

अमृता और अनमोल की मुलाकात 2009 में एक इंटरव्यू के सिलसिले में हुई थी। धीरे-धीरे उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया। उन्होंने अपने रिश्ते को दुनिया से छुपा कर रखा था।

एक इंटरव्यू में अमृता ने कहा था- ''हम अपने पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा प्राइवेट रहे हैं। अगर हम अपने रिश्ते को पब्लिक करते तो उसके बारे में ज्यादा बातें होतीं, लेकिन हम चाहते थे कि हमारे काम के बारे में ही ज्यादा बात हो।''

उनके अफेयर की तरह उनकी शादी भी प्राइवेट तरीके से हुई थी। उन्होंने अपने करीबियों की मौजूदगी में शादी की थी। 15 मई, 2016 को वो शादी के बंधन में बंधे थे।

उनकी शादी की खबर अचानक सुनकर कई लोगों को शॉक भी लगा था। शादी के बाद भी दोनों अपनी ज़िंदगी प्राइवेट ही रखते हैं।

उनकी कोई ग्रैंड वेडिंग नहीं हुई थी, लेकिन शादी में उनके एक्साइटमेंट में कोई कमी नहीं थी। अमृता ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की खबर शेयर करते हुए लिखा था- ''हमारा सात साल का शानदार रिश्ता रहा और मैं लकी हूं कि मुझे मेरे लाइफ पार्टनर में सोलमेट मिल गया। हमने अपने परिवारजनों के साथ छोटे से समारोह में शादी की।''

वहीं, आरजे अनमोल ने शादी के बाद अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था- ''एक इंटरव्यू जो 7 साल पहले शुरू हुआ था, अभी भी चल रहा है... मजबूत हो रहा है। अभी-अभी शादी हुई।''

Also Read:

Birthday Special: एकता कपूर ने इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को किया था टीवी पर लॉन्च

सलमान खान ने अपने चाइनीज़ फैन को किया हग, वीडियो हुआ वायरल

सलमान खान ने अपने चाइनीज़ फैन को किया हग, वीडियो हुआ वायरल

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement