Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बहन अमृता के बर्थडे पर मलाइका अरोड़ा ने शेयर की अनसीन तस्वीरें, लिखा- 'मेरी निगाह हमेशा तुम पर रहती है'

बहन अमृता के बर्थडे पर मलाइका अरोड़ा ने शेयर की अनसीन तस्वीरें, लिखा- 'मेरी निगाह हमेशा तुम पर रहती है'

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा आज अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। अमृता के बर्थडे पर उनकी बड़ी बहन मलाइका अरोड़ा ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 31, 2021 16:53 IST
Malaika Arora and Amrita Arora
Image Source : INSTAGRAM/MALAIKA ARORA Malaika Arora and Amrita Arora 

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा आज अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। अमृता के बर्थडे पर उनकी बड़ी बहन मलाइका अरोड़ा ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। मलाइका ने इंस्टाग्राम पर ना केवल अमृता के लिए एक खूबसूरत सा पोस्ट लिखा बल्कि कई अनसीन तस्वीरें भी शेयर कीं। मलाइका का ये पोस्ट सुर्खियां बटोर रहा है। 

मलाइका ने अमृता के साथ जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें दोनों बहनों की बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मलाइका ने कैप्शन में लिखा- 'हमेशा तुम्हारे साथ हूं मेरी छोटी बहन, तुम पर नजर रहती है। उम्मीद करती हूं कि हम हमेशा ऐसे ही हंसेंगे, रोएंगे, लड़ेंगे, खाएंगे, खाना बनाएंगे, साथ घूमेंगे...ढेर सारा प्यार...जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।' 

सुजैन खान ने शेयर किया इंटीरियर डेकोरेशन करते हुए वीडियो, ऋतिक रोशन ने किया ये कमेंट

इस पोस्ट के साथ मलाइका ने अमृता के साथ अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में मलाइका और अमृता सेमी फॉर्मल लुक में नजर आईं वहीं दूसरी तस्वीर में ये दोनों पार्टी वियर ड्रेस में दिखीं।

Malaika Arora and Amrita Arora

Image Source : INSTAGRAM/MALAIKA ARORA
Malaika Arora and Amrita Arora 

अमृता अरोड़ा के जन्मदिन पर उनकी करीबी दोस्त करीना कपूर खान ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी। करीना ने अमृता के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में अमृता सफेद रंग की ड्रेस पहने हुए काउच पर बैठी हुई हैं तो वहीं करीना लाल रंग की प्रिंटेड ड्रेस में उनके बगल में खड़ी हुई हैं। इस तस्वीर के साथ करीना ने कैप्शन में लिखा- 'जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं अमृता अरोड़ा..उम्मीद करती हूं कि तुम अपना दिन अच्छे से एन्जॉय कर रही होगी।' 

वरुण धवन शादी के बाद पत्नी नताशा के साथ नए घर में हुए शिफ्ट! देखें आलिशान घर का वीडियो

करीना के अलावा अमृता की करिश्मा कपूर से भी बॉन्डिंग अच्छी है। करिश्मा ने भी अमृता के साथ अपनी थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'हैप्पी बर्थडे...लव यू।' 

आपको बता दें, अमृता अरोड़ा ने अब लंबे वक्त से बॉलीवुड से दूर हैं। हालांकि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में कितने दूर कितने पास फिल्म से की थी। इसके बाद 'आवारा पागल दीवाना', 'एक और एक ग्यारह', 'जमीन', 'मुझसे शादी करोगी', 'हीरोज',  'गोलमाल रिटर्न्स' में नजर आईं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement