Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Happy Birthday Amrish Puri: बॉलीवुड के 'मोगैंबो' अमरीश पुरी के 7 ऐसे फेमस डायलॉग जिसे आज भी याद करती है दुनिया

Happy Birthday Amrish Puri: बॉलीवुड के 'मोगैंबो' अमरीश पुरी के 7 ऐसे फेमस डायलॉग जिसे आज भी याद करती है दुनिया

बॉलीवुड के फेमस विलेन अमरीश पुरी की आज जयंती है। बॉलीवुड के इतिहास में यह पहले ऐसे शख्स थे जिन्हें अपने नेगेटिव रोल के बावजूद लोगों का इतना प्यार मिला।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 22, 2019 9:52 IST
अमरीश पुरी
अमरीश पुरी

नई दिल्ली: बॉलीवुड के फेमस विलेन अमरीश पुरी की आज जयंती है। अमरीश पुरी फिल्मों में हमेशा से निगेटिव रोल में नजर आए लेकिन बॉलीवुड के इतिहास में यह पहले ऐसे शख्स थे जिन्हें अपने नेगेटिव रोल के बावजूद लोगों का इतना प्यार मिला। अमरीश पुरी का जन्म 22 जून 1932 को पंजाब राज्य के जालंधर में हुआ था। 1967 में उनकी पहली मराठी फिल्म 'शंततु! कोर्ट चालू आहे' आई थी।

बॉलीवुड में उन्‍होंने 1971 में 'रेशमा और शेरा' से डेब्‍यू किया था। दर्शकों को अमरीश पुरी का निगेटिव किरदार भी बहुत भाता था। मिस्टर इंडिया, शहंशाह, करण-अर्जुन, कोयला, दिलजले, विश्वात्मा, राम-लखन, तहलका, गदर, नायक, दामिनी जैसी फिल्मों में वह निगेटिव किरदार में थे, लेकिन इन फिल्मों को सुपरहिट बनाने में अमरीश पुरी का बड़ा योगदान रहा था। आज उनके जन्मदिन पर जानेंगे उनके ऐसे फेमस डायलॉग्स के बारे में जिन्हें आज भी लोग याद करते हैं। बता दें कि 12 जनवरी 2005 को अमरीश पुरी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अपनी दमदार आवाज और बड़ी-बड़ी आंखों से ही पूरी कहानी को बयां कर देने वाले अमरीश के जन्मदिन पर गूगल ने डूडल बनाकर उन्हें याद किया है।

अमरीश पुरी

अमरीश पुरी

हैप्पी बर्थडे अमरीश पुरी

हैप्पी बर्थडे अमरीश पुरी

ambrish puri

ambrish puri

अमरीश पुरी

अमरीश पुरी

घास और दुश्मनी कहीं भी और कभी भी पैदा हो सकती है

आदमी के पास दिमाग हो ना तो वो अपना दर्द भी बेच सकता है

जो जिंदगी मुझसे टकराती है...वो सिसक-सिसक कर दम तोड़ती है

जरूरतों ने पर काट दिए हैं...रोटी पांव की जंजीर बन गई है

Also Read:

Kasautii Zindagii Kay 2: शो में हिना खान की वापसी, कोमोलिका मिलाएगी मिस्टर बजाज से हाथ

काजल अग्रवाल ने दुबई में सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, देखें Photos

International Yoga Day 2019: सोहा अली खान की बेटी इनाया ने किया योग, देखें क्यूट तस्वीर

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement