मुंबई: बॉलवुड के दिग्गज अभिनेता ओम पुरी का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से उनका अपने घर पर ही निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे। उनके देहांत से उनके फैंस तो हैरान हैं ही साथ ही बॉलीवुड हस्तियां भी सदमे में हैं। उनके निधन पर अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, करण जौहर और जावेद अख्तर सहित कई बॉलीवुड कलाकारों ने शोक व्यक्त किया है और इसे भारतीय फिल्म जगत के लिए एक बड़ी क्षति करार दिया है। अभिनेता ने विभिन्न शैलियों की फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभाकर एक अलग पहचान हासिल की थी। ओमपुरी के साथी कलाकारों और दोस्तों ने सोशल मीडिया पर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
इसे भी पढ़े:-
- VIDEO: अंग्रेजी की समझ न होते हुए भी ओम पुरी ने किया था हॉलीवुड का रुख
- ऐसा रहा ओम पुरी का ढाबे से स्टारडम तक का सफर
- दिल का दौरा पड़ने से अभिनेता ओमपुरी का निधन
महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा, "ओम पुरी जी के निधन से सदमे में हूं। एक अच्छे दोस्त, एक अच्छे सहयोगी और असाधारण प्रतिभा।" उन्होंने दिवंगत अभिनेता के साथ कुछ तस्वीरे भी शेयर कीं।
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने लिखा, "भगवान बगीचा बहुत सुंदर होगा, वो हमेशा बेहतरीन चीज ही लेता है। बर्लिन में ब्रांडी शेयर करने के दौरान की हंसी हमेशा याद रहेगी। हमेशा आपकी बहुत याद आएगी ओम जी।"
‘आन: मैन एट वर्क’, ‘हेराफेरी’, ‘आवारा पागल दीवाना’ और ‘ओएमजी-ओह माय गोड’ में ओमपुरी के साथ काम कर चुके अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, “बेहद प्रतिभावान ओमपुरी के निधन के बारे में सुनकर दुखी हूं। वह कई फिल्मों में मेरे साथ रहे...परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।“
निर्देशक करण जौहर ने कहा कि ओम पुरी के निधन से भारतीय सिनेमा ने एक बेहतरीन कलाकार खो दिया। उन्होंने ट्वीट किया, “मजबूत कलाकार, मजबूत फिल्मोग्राफी, विशाल प्रतिभा, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। भारतीय सिनेमा ने एक प्रतिभाशाली कलाकार खो दिया।“
ओमपुरी के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि वह उनके निधन से सदमे में हैं। अनुमप ने ट्वीट किया, “बिस्तर पर उनको इतना शांत देख विश्वास नहीं होता कि ओमपुरी जैसे प्रतिभावन कलाकार अब नहीं रहे। बेहद दुखी और सदमे में हूं।“
प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, “एक युग का अंत, उनकी विरासत जिंदा रहेगी, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे, ओमपुरी।“
मशहूर पटकथा लेखक एवं गीतकार जावेद अख्तर ने कहा कि पुरी एक बेहतरीन अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक शानदार इंसान भी थे। जावेद ने कहा कि, “यह एक बहुत बड़ी क्षति है। अद्भुत इंसान, शानदार अभिनेता और सत्यजीत रे से लेकर हिंदी व्यावसायिक फिल्मों से लेकर अमेरिकी एवं पाकिस्तानी फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी करने वाले। उन्होंने हर तरह के किरदार किए।“
महेश भट्ट ने कहा, “अलविदा ओम। मेरा एक हिस्सा मुझसे जुदा हो गया। मैं कैसे उन भावुक रातों को भूल सकता हूं जो हमने एक साथ सिनेमा और जिंदगी पर बात करते हुए गुजारीं।“
सुजीत सरकार ने ट्वीट किया, “भगवान उनकी आत्मा को शांति दे, ओमपुरी। आपके साथ हर बातचीत जिंदगी से भरी थी। बेहतरीन कलाकारों में से एक, हमें आप पर गर्व है।“
मधुर भंडारकर ने लिखा, “यह जानकार काफी दुखी हूं कि एक बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता ओमपुरी का निधन हो गया। फिल्म जगत को एक बड़ी क्षति। भगवान उनकी आत्मा का शांति दे।“
रितेश ने लिखा, “शब्दों में बयां नहीं कर सकता। सदमे में हूं, ओमपुरी जी अब नहीं रहे। हम आपको याद करेंगे। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। भगवान उनकी आत्मा का शांति दे।“