Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Chehre Movie: जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं अमिताभ बच्चन-इमरान हाशमी की फिल्म 'चेहरे'

Chehre Movie: जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं अमिताभ बच्चन-इमरान हाशमी की फिल्म 'चेहरे'

अमिताभ बच्चन और इमरान हाश्मी स्टारर फिल्म 'चेहरे' 27 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। अगर आप भी इस फिल्म को देखने के बारे में सोच रहे हैं। तो जानिए ऑनलाइन टिकट बुक करने से लेकर फिल्म से जुड़ी महत्तवपूर्ण जानकारियां।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: August 26, 2021 23:12 IST
chehre - India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@FILMYMANTRA फिल्म चेहरे का पोस्टर 

अमिताभ बच्चन और इमरान हाश्मी की फिल्म 'चेहरे' बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऐसा पहली बार होगा जब अमिताभ और इमरान को एकसाथ किसी फिल्म में देखा जाएगा। 'चेहरे' एक मिस्ट्री-थ्रिलर है जिसकी कहानी एक फ्रेंड ग्रुप के बारे में है। इस ग्रुप में कुछ लोग रिटायर्ड लॉयर हैं और वे शिमला के एक बंगले में एक साइकोलॉजिकल गेम खेलने के लिए मिलते हैं। फिल्म में इमरान हाशमी एक बड़े बिजनसमैन के किरदार में दिखेंगे और अमिताभ एक वकील के किरदार में हैं। इसके अलावा रिया चक्रवर्ती, सिद्धांत कपूर, धृतमान चक्रवर्ती, रघुवीर यादव और अन्नू कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। 

अगर आप भी इस फिल्म को देखने के बारे में सोच रहे हैं। तो जानिए ऑनलाइन टिकट बुक करने से लेकर फिल्म से जुड़ी महत्तवपूर्ण जानकारियां। 

कब रिलीज हो रही है फिल्म चेहरे? 

चेहरे फिल्म 27 अगस्त 2021 को रिलीज हो रही है। 

फिल्म देखने के लिए टिकट कैसे बुक करें? 

आप इस फिल्म की टिकट ऑनलाइन 'बुक माय शो' या फिर पेटीएम के जरिए किसी नजदीकी सिनेमाघर में बुक कर सकते हैं। अगर आप इसके लिए अमेज़न पर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अपने अमेजन वॉलेट में  कैशबैक भी मिल सकता है। 

फिल्म का निर्देशक कौन है? 

रूमी जाफरी   

फिल्म का निर्माता कौन है? 

आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राइवेट लमिटेड  

फिल्म को किसने लिखा है? 

फिल्म का स्क्रीनप्ले और डायलॉग रंजीत कपूर और रूमी जाफरी ने लिखा है। 

फिल्म में किसने-किसने काम किया है? 

लतीफ जैदी के रूप में अमिताभ बच्चन

समीर मेहरा के रूप में इमरान हाशमी
नताशा ओसवाल के रूप में क्रिस्टल डिसूजा
आना के रूप में रिया चक्रवर्ती
जोए के रूप में सिद्धांत कपूर
परमजीत सिंह भुल्लर के रूप में अन्नू कपूर
समीर सोनी जीएस ओसवाल के रूप में
धृतिमान चटर्जी न्यायमूर्ति जगदीश आचार्य के रूप में
हरिया जाटवी के रूप में रघुबीर यादव

कितने घंटे की है फिल्म ?

139 मिनट ( 2 घंटे 19 मिनट) 

फिल्म में संगीत किसने दिया है? 

विशाल-शेखर और गौरव दासगुप्ता ने फिल्म चेहरे का साउंडट्रैक तैयार किया है, जबकि गीत फरहान मेमन और रूमी जाफरी ने लिखे हैं।

चेहरे फिल्म का ट्रेलर कहां देख सकते हैं? 

आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर आप चेहरे फिल्म का ट्रेलर देख सकते हैं।

चेहरे फिल्म को ऑनलाइन कहां से डाउनलोड करें?

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आप ऑनलाइन स्ट्रीम होने के बाद ये फिल्म HD क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते हैं।

पूरी फिल्म कहां देख सकते हैं? 

चेहरे फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 

चेहरे फिल्म की समीक्षा ऑनलाइन कहां देख सकते हैं? 

आप नीचे दिए गए लिंक पर अमिताभ बच्चन की चेहरे फिल्म समीक्षा और लाइव कवरेज देख सकते हैं। यहां जानिए क्या है फिल्म की रेटिंग।

https://www.indiatv.in/entertainment/movie-review

Chehre: HD Images, Posters, Wallpapers 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement