Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'मोहब्बतें' की रिलीज को 20 साल पूरे, अमिताभ बच्चन ने यूं किया याद

'मोहब्बतें' की रिलीज को 20 साल पूरे, अमिताभ बच्चन ने यूं किया याद

बॉलीवुड के दो लीजेंड्री स्टार्स अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के साथ फिल्म में ऐश्वर्या राय, उदय चोपड़ा, जुगल हंसराज, जिमी शेरगिल, किम शर्मा, शमिता शेट्टी और प्रीति झंगियानी ने अभिनय किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 27, 2020 20:18 IST
amitabh bachchan
Image Source : TWITTER 'मोहब्बतें' की रिलीज को 20 साल पूरे

मुंबई: मल्टीस्टारर फिल्म 'मोहब्बतें' को रिलीज हुए आज (मंगलवार) को 20 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने फिल्म को याद किया। फिल्म में महानायक गुरुकुल कॉलेज के एक सख्त प्रिंसिपल की भूमिका निभाई है, जिसमें इनका नाम नारायण शंकर रखा गया है।

अमिताभ बच्चन ने फिल्म को याद करते हुए लिखा, "परंपरा, प्रतिष्ठा, अनुशासन..मोहब्बतें मेरे लिए कई वजहों से खास है। इस खूबसूरत प्रेम कहानी और इमोशन्स के रोलर कोस्टर के 20 साल। आपके द्वारा जाहिर किए गए प्यार के प्रति तहे दिल से आभारी हूं।"

बॉलीवुड के दो लीजेंड्री स्टार्स अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के साथ फिल्म में ऐश्वर्या राय, उदय चोपड़ा, जुगल हंसराज, जिमी शेरगिल, किम शर्मा, शमिता शेट्टी और प्रीति झंगियानी ने अभिनय किया है।

वहीं शाहरुख खान ने आज आस्क एसआरके के दौरान इस फिल्म को याद किया। एक फैन ने उनसे मोहब्बतें के 20 साल पूरे होने पर पूछा- सर मोहब्बतें को 20 साल हो गए हैं, कुछ बिहाइंड द सीन के बारे में बताइए। जवाब देते हुए शाहरुख खान ने कहा- मुझे याद है मैं अमिताभ बच्चन के साथ पहला सीन कर रहा था और मुझे एहसास हुआ कि कितना छोटा हूं मैं।

वहीं इस मौके पर किंग खान ने ट्विटर पर मोहब्बतें की मशहूर कविता- एक लड़की थी दीवानी से दोबारा गाकर शेयर किया।  शाहरुख ने लिखा- प्यार ऐसे होता है... उन लाइन्स को दोबारा कह रहा हूं 20 साल बाद। आज भी याद है कैसे एक छोटे स्टूडियो में हमने ये रिकॉर्ड किया, आदि मेरे गर्दन के नीचे सांस ले रहा था और यश जी को पसंद आ रहा था।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement