Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन ने पूरा किया 52 साल का सफर

बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन ने पूरा किया 52 साल का सफर

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर फिल्म जगत में अपने सफर को याद किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : May 31, 2021 20:42 IST
AMITABH BACHCHAN
Image Source : AMITABH BACHCHAN बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन ने पूरा किया 52 साल का सफर

मुंबई: अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर फिल्म जगत में अपने सफर को याद किया है। अपने पांच दशक से अधिक के करियर को देखते हुए, उन्होंने कहा कि उन्हें अभी भी आश्चर्य है कि यह सब कैसे हुआ। अभिनेता ने सोमवार की तड़के इंस्टाग्राम पर हाइलाइट फिल्मों में अपने लुक का एक कोलाज साझा किया। कोलाज में प्रदर्शित फिल्मों में उनकी पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी, दीवार, जंजीर, अभिमान, कुली, खुदा गवाह, सूर्यवंशम, कभी खुशी कभी गम, बागबान, पा, सरकार और गुलाबो-सिताबो शामिल है ।

बिग बी ने कैप्शन में लिखा, "52 साल, गुडनेस, इस संकलन के लिए ईएफ मूस को धन्यवाद . अभी भी सोच रहा हूं कि यह सब कैसे हुआ।"

अनुभवी अभिनेता ने जुहू में 25 बेड ऑक्सीजन सुविधा स्थापित करने में मदद के लिए संसाधन दान किए हैं। उन्होंने परोपकारी कार्य के लिए निमार्ता आनंद पंडित के साथ मिलकर काम किया है।

बच्चन ने पंडित के प्रोडक्शन 'चेहरे' में अभिनय किया है। कोविड के प्रकोप के कारण फिल्म की रिलीज को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है।

इनपुट-आईएएनएस

ये भी पढ़ें-

Video: जब 'इंडियन आइडल' में राहुल वैद्य की परफॉर्मेंस से नाराज हुए थे सोनू निगम, कहा था- आप बद से बदतर हुए जा रहे हैं...

जूही चावला ने भारत में 5G टेक्नोलॉजी के खिलाफ दायर किया मुकदमा, सुनवाई आज 

'टाइटैनिक में पंजाबी कपल'! शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का फनी वीडियो हो रहा है Viral

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement