Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रिलीज से पहले अमिताभ बच्चन ने देखी इरफान खान की फिल्म 'ब्लैकमेल'

रिलीज से पहले अमिताभ बच्चन ने देखी इरफान खान की फिल्म 'ब्लैकमेल'

अभिनय देव द्वारा निर्देशित 'ब्लैकमेल' में कीर्ति कुल्हरि, दिव्या दत्ता, अरुणोदय सिंह, ओमी वैद्य, अनुजा साठे, प्रद्युम्न सिंह माल और गजराज राव ने अभिनय किया है।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : April 02, 2018 9:53 IST
अमिताभ बच्चन
Image Source : PTI अमिताभ बच्चन

मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इरफान खान अभिनीत 'ब्लैकमेल' की पटकथा में रचनात्मकता से प्रभावित हैं। बिग बी ने शनिवार रात ट्वीट किया, "आज मजेदार फिल्म 'ब्लैकमेल' देखी। अद्भुत पटकथा, अद्वितीय कहानी, आदर्श प्रदर्शन, महान प्रस्तुति तथा संपादन। इरफान से लेकर कुछ नए चेहरों वाले अच्छे अभिनेता। ऐसी रचनात्मकता देखकर खुशी मिली।"

फिल्म एक ऐसे वयस्क व्यक्ति की है जो दिनभर नौकरी में व्यस्त रहता है और बोरियत भरी जिंदगी जीता है लेकिन उसकी जिंदगी में तब एक बड़ा बदलाव होता है जब उसे उसकी पत्नी के विवाहेतर संबंधों का पता चलता है। मार्च में इरफान ने खुलासा किया था कि वे दुर्लभ बीमारी न्यूरो-एंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं, जिसके लिए वे अपना इलाज कराने विदेश जा रहे हैं।

अभिनय देव द्वारा निर्देशित 'ब्लैकमेल' में कीर्ति कुल्हरि, दिव्या दत्ता, अरुणोदय सिंह, ओमी वैद्य, अनुजा साठे, प्रद्युम्न सिंह माल और गजराज राव ने अभिनय किया है। यह फिल्म छह अप्रैल को सिनेमा घरों में आ रही है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement