Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. इस अदाकारा संग काम करने को अमिताभ बच्चन से बताया सम्मान की बात

इस अदाकारा संग काम करने को अमिताभ बच्चन से बताया सम्मान की बात

अमिताभ बच्चन ने अब तक के अपने लंबे फिल्मी करियर में कई ऐसे बेहतरीन किरदारों को बखूबी पर्दे पर उतारा है, जिन्हें शायद कभी नहीं भुलाया जा सकता। अब मेगास्टार का कहना है कि यह उनके लिए बेहद सम्मान की बात है कि...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : January 08, 2018 15:13 IST
amitabh
amitabh

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अब तक के अपने लंबे फिल्मी करियर में कई ऐसे बेहतरीन किरदारों को बखूबी पर्दे पर उतारा है, जिन्हें शायद कभी नहीं भुलाया जा सकता। अब मेगास्टार का कहना है कि यह उनके लिए बेहद सम्मान की बात है कि उन्हें दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान के साथ 'अदालत' में काम करने का मौका मिला। अमिताभ ने ट्वीट किया, "मेरी फिल्म 'अदालत' को 41 साल पूरे। 'द गॉडफादर' का बड़ा प्रभाव, नरिंदर बेदी का जोश और वहीदाजी के साथ काम करने का मौका मिलना सम्मान की बात थी।"

नरिंदर बेदी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की रिलीज को रविवार को 41 साल पूरे हो हुए है। फिल्म एक ग्रामीण धर्मा पर आधारित थी, जो बेहतर जीवन जीने की आस में मुंबई चला जाता है, लेकिन स्थितियां इस करवट बदलती हैं कि पुलिस उसे एक आपराधिक मामले में गिरफ्तार कर लेती है।

गौरतलब है कि अमिताभ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म '102 नॉट आउट' की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। इस फिल्म में उन्हें एक 102 साल के वरिष्ट शख्स की भूमिका में देखा जाने वाला है। फिल्म में उनके साथ अभिनेता ऋषि कपूर भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में इन दोनों को बेटे और पिता की जोड़ी में देखा जाएगा। इसके अलावा वह 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और 'ब्रह्मास्त्र' में काफी बिजी हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement