अमिताभ बच्चन के कोरोना संक्रमित होते ही सोशल मीडिया पर दुआओं का सैलाब उमड़ पड़ा। हर कोई अपने इस महानायक के संक्रमित होने की खबर से परेशान हैं। इस बीच अमिताभ बच्चन का पुराना वीडियो मैसेज वायरल हो रहा है। अमिताभ ने इस वीडियो मैसेज में सभी से हौसला बनाए रखने की गुजारिश की। साथ ही अस्पताल में काम कर रहे सभी डॉक्टर्स, नर्सों और स्टॉफ मेंबर्स का शुक्रिया भी किया।
अमिताभ बच्चन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर इसलिए वायरल हो रहा है क्योंकि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद बिग बी नानवती अस्पताल में भर्ती हैं। मगर हम आपको बता दें यह वीडियो अभी का नहीं बल्कि अप्रैल 2020 का है। जब नानावती अस्पताल ने 150 बेड का एक कोविड ब्लॉक अस्पताल में ही तैयार किया था।
अप्रैल 2020 में अमिताभ बच्चन ने नानावटी अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सों के लिए पीपीई किट डोनेट किया था ।दरअसल उस वक्त नानावती अस्पताल ने 150 बेड का एक कोविड ब्लॉक अस्पताल में ही तैयार किया था। उसी वक्त अमिताभ बच्चन ने हॉस्पिटल के कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए यह वीडियो बनाया था।
वीडियो में अमिताभ बच्चन कह रहे हैं- 'मैं नानावती अस्पताल के सभी डॉक्टरों और स्टॉफ के बारे में कुछ कहना चाहता हूं जो इस कोरोना महामारी के दौरान दिन रात लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। अभी हाल ही में मैंने ट्विटर पर गुजरात के सूरत का एक पोस्ट शेयर किया था। इसमें बोर्ड पर लिखा हुआ था कि आपको पता है कि मंदिर क्यों बंद है क्योंकि सभी भगवान मंदिर में सफेद कोट पहनकर अस्पताल में काम कर रहे हैं। आप सभी डॉक्टर्स ,नर्स और जितने भी लोग अस्पतालों में काम कर रहे हैं। आप सभी में एक ईश्वर का रूप है।
वीडियो में अमिताभ आगे कह रहे हैं- 'आप सब इतनी मेहनत के साथ इंसानियत के लिए काम कर रहे हैं। जीवनदायी बन गए हैं आप। मैं आप लोगों के लिए मैं हाथ जोड़ता हूं। बहुत ही सराहनीय काम है ये। आप न होते तो न जाने इंसानियत कहां जाती। मैं आप सब लोगों से कहना चाहता हूं कि ये दिन थोड़े निराशाजनक है। हर कोई अपने अपने हिसाब से काम कर रहा है। मुझे पता है ये आपको डरा रहा है और डिप्रेस भी कर रहा है लेकिन घबराइए नहीं। हम सब लोग साथ में है। जल्द ही हम लोग इस परेशानी से बाहर निकल आएंगे।'
आपको बता दें, अमिताभ बच्चन कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शनिवार देर रात नानावती अस्पताल में भर्ती हुई थे। अमिताभ ने अपने संक्रमित होने की खबर ट्वीट करके दी थी। अमिताभ ने ट्वीट में लिखा था- 'मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं। अस्पताल में भर्ती हूं। अस्पताल से अधिकारियों को जानकारी दे दी है। परिवार के सदस्य और स्टाफ का टेस्ट हुआ है परिणाम आना अभी बाकि है। पिछले 10 दिनों में जो लोग भी मेरे आस-पास आए हैं कृपया अपना टेस्ट करवा लें।'
अमिताभ के कुछ देर बाद अभिषेक ने भी अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट के जरिए दी। अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया था- 'आज मैं और मेरे पिता दोनों ही कोरोना पॉजटिव पाए गए। हम दोनों को ही हल्के लक्षण के चलते अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। हमने सभी अधिकारियों को सूचित कर दिया है। हमारे परिवार और कर्मचारियों के टेस्ट हुए हैं। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे शांत रहें और घबराएं नहीं। धन्यवाद।'
अमिताभ के पूरे परिवार और स्टॉफ का भी कोरोना टेस्ट कराया गया। जिसमें जया बच्चन की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव और ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तीनों जलसा में ही हैं और उन्हें वहीं पर आइसोलेट किया गया है।
अमिताभ बच्चन की सेहत को लेकर नानावटी के डॉक्टर का बड़ा बयान आया है। डॉक्टर अब्दुल एस अंसारी ने कहा, "बिग बी अस्पताल में बिल्कुल भी तनाव में नहीं हैं। अमिताभ और अभिषेक की हालत बिल्कुल ठीक है। दोनों न तो वेंटिलेटर पर हैं और न ही आईसीयू में। घर पर बिग बी का ऑक्सीजन लेवल 91 था, जो अस्पताल आने के बाद सुधरकर 95 हो गया है।"
अन्य खबरों के लिए करें क्लिक
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, ऐश्वर्या की टेस्ट रिपोर्ट आई नेगेटिव
अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित, बोनी कपूर सहित इन सेलेब्स ने की जल्दी ठीक होने की दुआ
जब अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस पर देसी अंदाज में लिखी थी कविता