मुंबई: एक जमाना था जब फ़िल्मी सितारे केवल फिल्म के परदे पर ही चमकते थे, वो छोटे परदे यानि की टेलीविज़न पर किसी भी रूप मे दिखना पसंद नहीं करते थे। क्यूकी ये माना जाता था की टीवी के कलाकार अलग होते हैं और फिल्मों के अलग। टीवी पर जो कलाकार काम करते थे उनको वह इज्जत और शोहरथ नहीं मिलती थी जो की फ़िल्मी कलाकारों को मिलती थी। और फ़िल्मी कलाकारों के मुकाबले में टीवी कलाकारों को पैसा भी बहुत्त कम मिलता था।
उल्टा उस समय तो फ़िल्मी सितारे टीवी पर आने वाले दो मिनट के विज्ञापनों में भी काम करने से कतराते थे और उन ऐड फिल्मों में काम करने को अपनी तौहीन समझते थे, पर धीरे-धीरे वक़्त बदला और आज फ़िल्मी दुनिया के सभी दिगज सितारे उस इडियट बक्से के लिए काम कर रहे हैं। वैसे तो आज फ़िल्मी दुनिया के कई जाने-माने कलाकार टीवी पर छाए हुए हैं, पर इसकी शुरुवात सदी के महानायक यानि की अमिताभ बच्चन ने ही की थी। आइये जानते हैं की कैसे टीवी ने अमिताभ बच्चन को और अमिताभ बच्चन ने टीवी को महतवपूण योगदान दिया-
ये भी पढ़ें- Happy Birthday: अमित से 'बिग बी' बनने तक की कहानी जरूर पढ़ें
महानायक, एंग्री यंग मैन, बिग बी यानि की अमिताभ बच्चन जो की हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सितारे हैं वैसे तो वो किसी परिचय के मोहताज नहीं पर इस महानायक का टीवी पे आना उनकी मजबूरी था वहीं इसी मजबूरी ने उनको नाम, शोहारत और पैसा, सभी कुछ दिया। 1995 में अमिताभ बच्चन ने ABCL (अमिताभ बच्चन कारपोरेशन लिमिटेड) की शुरुवात की थी। इस कंपनी का काम फिल्म प्रोडक्शन और इवेंट मैनजमेंट था।
शुरू में तो इस कंपनी ने मुनाफा कमाया पर 1999 आते-आते ये कंपनी भारी कर्जे में डूब गई जिसके कारण अमिताभ बच्चन दिवालिया हो गए। अब न तो उनके पास पैसा था, न ही कोई फिल्में और न ही कोई कंपनी। उल्टा वह करोड़े के कर्जे में थे जिसके कारण वह बेहद तनाव में थे और रात-रात भर सो नहीं पाते थे। वह अपने एक इंटरव्यू में बताते हैं की एक सुबह वह यश चोपड़ा के पास गए और उनको बताया की वह दिवालिया हो गए हैं उनको काम की तलाश हैं।
जब यश चोपड़ा ने उनको "मोहब्बते" में साइन किया उसके बाद बच्चन ने टीवी कमर्शिअल, टेलीविज़न शो और फिल्में करके 90 करोड़ का कर्ज चुकाया। इस तरह महानायक ने मजबूरी के चलते छोटे परदे की और रुख किया।
अगली स्लाइड में भी पढ़ें-