Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अमिताभ बच्चन ने बताया, क्यों उनके पिता ने अपनाया था 'बच्चन' सरनेम

अमिताभ बच्चन ने बताया, क्यों उनके पिता ने अपनाया था 'बच्चन' सरनेम

एक्टर अमिताभ बच्चन ने बुधवार को बताया कि उनके पिता और मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन ने 'बच्चन' सरनेम क्यों अपनाया था।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 21, 2019 6:36 IST
Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan

एक्टर अमिताभ बच्चन ने बुधवार को बताया कि उनके पिता और मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन ने 'बच्चन' सरनेम क्यों अपनाया था। दरअसल, वह चाहते थे कि समाज जाति और सम्प्रदाय के बंधनों से मुक्त हो जाए। अमिताभ कोच्चि में 44th World Congress of the International Advertising Association (IAA) में 'ब्रान्ड धर्मा' के बारे में बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा- ''मेरे पिताजी का नाम हरिवंश राय श्रीवास्तव था। भारत में श्रीवास्तव या किसी और सरनेम का यह मतलब होता है कि वह किसी जाति से संबंध रखता है। सरनेम से लोग कहने लगते हैं- ये ब्राम्हण है, ये दलित है, ये क्षत्रिय है... मेरे पिताजी को इस व्यवस्था से नफरत थी क्योंकि मेरिट होने के बावजूद इस वजह से लोगों में भेदभाव होता था।''

''मेरे पिताजी ने अपने नाम से जाति को हटाया और हरिवंश राय बच्चन नाम अपना लिया। बच्चन परिवार का सरनेम बन गया। बच्चन मेरे पिताजी द्वारा जाति और सम्प्रदाय को ना मानने का ब्रांड था। मैं इस विरासत को आगे बढ़ाने में गर्व महसूस करता हूं। मैं बच्चन हूं।''

अमिताभ के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो वह तापसी पन्नू के साथ 'बदला' में नज़र आएंगे। फिल्म स्पैनिश थ्रिलर The Invisible Guest पर बनी है। फिल्म 8 मार्च को रिलीज़ होगी। इसके अलावा अमिताभ 'ब्रम्हास्त्र' में भी नज़र आएंगे, जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हैं।

Also Read:

खराब तबीयत की खबर के बीच व्हीलचेयर पर बैठे नजर आएं सोनू निगम, तस्वीरें वायरल

अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फ़िल्म 'बदला' का पहला गाना 'रब्बा' हुआ रिलीज!

बेटी नीसा के बार-बार ट्रोल होने पर बोले अजय देवगन

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement