Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. इस भोजपुरी एक्टर के फैन हुए अमिताभ बच्चन, अक्सर डाइनिंग टेबल पर करते हैं इनकी चर्चा

इस भोजपुरी एक्टर के फैन हुए अमिताभ बच्चन, अक्सर डाइनिंग टेबल पर करते हैं इनकी चर्चा

अमिताभ बच्चन ने अपनी अदाकारी का जादू दुनियाभर में फैलाया है। उनके चाहने वालों की लिस्ट में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक के लोग शामिल हैं। ऐसे में अगर बिग बी किसी की तारीफ करें को यह अपने आप में ही सम्मान की बात है। हाल ही में ऐसी ही एक खबर सामने आई है जिसमें कहा जा रहा है कि इंडस्ट्री के एक अभिनेता ने अमिताभ के दिल में अपने लिए खास जगह बना रखी है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : April 12, 2018 17:52 IST
ravi
ravi

नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी अदाकारी का जादू दुनियाभर में फैलाया है। उनके चाहने वालों की लिस्ट में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक के लोग शामिल हैं। ऐसे में अगर बिग बी किसी की तारीफ करें को यह अपने आप में ही सम्मान की बात है। हाल ही में ऐसी ही एक खबर सामने आई है जिसमें कहा जा रहा है कि इंडस्ट्री के एक अभिनेता ने अमिताभ के दिल में अपने लिए खास जगह बना रखी है। सिर्फ इतना ही नहीं इस अभिनेता की तारीफें बच्चन परिवार खाने की टेबल पर भी करता है। बता दें कि यहां हम किसी बॉलीवुड एक्टर नहीं बल्कि भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन के बारे में बात कर रहे हैं।

गौरतलब है कि रवि किशन इन दिनों अपनी आगामी वेब सीरीज 'द फैमिली' के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि, वह खुद को मोटिवेट करने के लिेए अमिताभ बच्चन की ओर देखते हैं। उन्होंने कहा, "बिग बी की एनर्जी को देखकर लगता है कि कोई भी चीज असंभव नहीं है। अगर हम चाहें तो कोई भी काम कर सकते हैं। इसीलिए मैं जब भी उदास होता हूं तो अमिताभ बच्चन के बारे में सोच लेता हूं।" रवि ने एक दिलचस्प किस्से के बारे में भी बताया।

Ravi Kishan

Ravi Kishan

उन्होंने कहा कि फिल्म 'रावण' की शूटिंग के दौरान अभिषेक बच्चन ने उन्हें एक खास बात बताई थी। जिसे जानकर वह बेहद खुश हो गए थे। अभिषेक ने उन्हें बताया कि, "आपका काम तारीफ के काबिल है। हम कई बार डाइनिंग टेबल पर आपकी चर्चा करते हैं और आपके काम के बारे में बात करते हैं।" बता दें कि रवि किशन और अमिताभ बच्चन फिल्म 'गंगा' में साथ कर चुके हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement