Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'MayDay': आज भी शूटिंग से पहले नर्वस हो जाते हैं अमिताभ बच्चन, खुद ये पोस्ट शेयर कर किया खुलासा

'MayDay': आज भी शूटिंग से पहले नर्वस हो जाते हैं अमिताभ बच्चन, खुद ये पोस्ट शेयर कर किया खुलासा

अमिताभ बच्चन ने शुरू की 'MayDay' की शूटिंग, लिखा- 'नई फिल्म का पहला दिन और हालत खराब...'

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : January 28, 2021 9:22 IST
Amitabh Bachchan starts MayDay shooting
Image Source : TWITTER:@SRBACHCHAN अमिताभ बच्चन ने 'MayDay' की शूटिंग शुरू कर दी है

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए सालों बीत चुके हैं, लेकिन उन्होंने अपने हालिया पोस्ट में फैंस को बताया है कि नई फिल्म की शूटिंग के पहले दिन वो काफी नर्वस रहते हैं। उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें भी ट्विटर पर साझा की हैं। बिग बी के इस पोस्ट के बाद अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बता दें कि #Mayday में अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह, अंगिरा धार और अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं। इस मूवी के निर्माता और निर्देशक अजय देवगन ही हैं। 

अमिताभ बच्चन ने अपनी जो तस्वीरें पोस्ट की हैं, उसमें वो गाड़ी से उतरते दिखाई दे रही हैं। उन्होंने हुडी पहनी हुई है और चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है। बिग बी ने कैप्शन में लिखा- 'नई फ़िल्म का पहला दिन और हालत ख़राब !  तनाव की आशंका।'

अमिताभ बच्चन ने शेयर की पहले गाने के रियर्सल की फोटो, साथ बैठे बच्चे को पहचानते है?

अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट को शेयर करते हुए अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने लिखा, 'सर.. ये बात मुझे कहनी चाहिए। इस फिल्म में आपके साथ काम करने के लिए बहुत ज्यादा रोमांचित, घबराई हुई और उत्साहित हूं।'

अंगिरा धार आएंगी नज़र 

फिल्म में अजय देवगन और अमिताभ बच्चन के अलावा फिल्म ‘लव पर स्क्वायर फुट’ की एक्ट्रेस अंगिरा धार भी नजर आएंगी। एक्ट्रेस ने एक बयान में कहा, ‘‘अमिताभ सर और अजय सर जैसे फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। अजय देवगन के निर्देशन में काम करने को भी उत्सुक हूं।’’ 

रकुलप्रीत सिंह निभाएंगी पायलट की भूमिका

फिल्म में अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह भी नजर आएंगी।  अभिनेत्री फिल्म में पायलट की भूमिका निभाएंगी। यह अजय देवगन के साथ उनकी दूसरी फिल्म है। इससे पहले उन्होंने 'दे दे प्यार दे' में उनके साथ काम किया था।

अजय और अमिताभ 7 साल बाद स्क्रीन पर साथ आएंगे नज़र 

अजय देवगन बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को निर्देशित करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, फिल्म 'मेडे' में दोनों अभिनेताओं को कैमरे के सामने एक बार फिर से देखा जाएगा।  बिग बी और अजय ने 'मेजर साहब', 'खाकी', 'सत्याग्रह', और 'हिंदुस्तान की कसम' में साथ काम किया है। दोनों सितारों को सात साल बाद एक बार फिर साथ देखा जाएगा, 2013 में रिलीज फिल्म 'सत्याग्रह' में दोनों ने आखिरी बार साथ काम किया था। 

(IANS इनपुट के साथ) 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail