Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बच्चन परिवार की तीन पीढ़ियां एक ही फ्रेम में कैद

बच्चन परिवार की तीन पीढ़ियां एक ही फ्रेम में कैद

सोशल मीडिया में हमेशा सक्रिय रहने वाले बिग बी ने बुधवार रात को अपने ट्विटर अकांउट से एक कोलाज को शेयर किया जिसमें बच्चन परिवार की तीनों पीढ़ी साथ नजर आ रही है। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 30, 2019 19:55 IST
बच्चन परिवार 
बच्चन परिवार 

मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने एक तस्वीर को साझा किया है, जिसमें बच्चन परिवार की तीनों पीढ़ी एक साथ नजर आ रही है। सोशल मीडिया में हमेशा सक्रिय रहने वाले बिग बी ने बुधवार रात को अपने ट्विटर अकांउट से एक कोलाज को शेयर किया जिसमें बच्चन परिवार की तीनों पीढ़ी साथ नजर आ रही है। 

तस्वीर में उनके पिता हरिवंश राय बच्चन एक फ्रेम को लेकर खड़े नजर आ रहे हैं जिसमें अमिताभ बच्चन की तस्वीर है। ठीक इसी तरह बिग बी एक फ्रेम को पकड़े हुए हैं जिनमें अभिषेक बच्चन की तस्वीर है और अपने दादा जी और पिता की तरह अभिषेक भी अपनी बेटी आराध्या को अपनी बांहों में लिए दिख रहे हैं।

इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा गया है : "एक ही फ्रेम में तीन पीढ़ी, बच्चन।"

इस ट्वीट में लिखा गया : "पीढ़ी दर पीढ़ी..जीवनी की पीढ़ी।"

बॉलीवुड में अगर काम की बात करें तो आने वाले समय में अमिताभ बच्चन, अयान मुखर्जी की निर्देशन में बनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अक्किनेनी नागार्जुन, डिंपल कपाडिया और मौनी रॉय जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement