Tuesday, March 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सुख-दुख में हमेशा साथ देने वाले फैन्स को अमिताभ बच्चन ने कहा शुक्रिया

सुख-दुख में हमेशा साथ देने वाले फैन्स को अमिताभ बच्चन ने कहा शुक्रिया

अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करके अपने फैन्स को शुक्रिया कहा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 17, 2020 18:10 IST
amitabh bachcgan and abhishek bachchan
Image Source : TWITTER/@SRBACHCHAN अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन

अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक दोनों कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। दोनों इन दिनों मुंबई के नानावती अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं। अमिताभ बच्चन की सेहत में तेजी से सुधार आ रहा है। वह अपने फैन्स से सोशल मीडिया के जरिए जुड़े हुए हैं। अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने सुख हो या दुख हमेशा साथ  रहने वाले फैन्स को शुक्रिया कहा है।

अमिताभ बच्चन ने अभिषेक के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा-खुशी के समय में, बीमारी के समय में, हमारे प्रिय, हमारे शुभचिंतक, हमारे प्रशंसकों ने हमें ढेर सारा प्यार, स्नेह दिया साथ ही प्रार्थना की .. हम आप सभी के लिए हमारी भरपूर कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। अस्पताल के मुश्किल प्रोटोकॉल में।

हाल ही में बिग बी ने पोस्ट शेयर करके बताया था कि वह अपने बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते हैं क्योंकि हॉस्पिटल के प्रोटोकॉल काफी सख्त हैं। उन्होंने लिखा, "मैं मेरी सेहत के लिए एसएमएस, वॉट्सएप, इंस्टाग्राम और ब्लॉग पर.. और सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपका आशीर्वाद, प्यार और प्रार्थनाएं प्राप्त कर रहा हूं। मेरी कृतज्ञता की कोई सीमा नहीं है। अस्पताल के प्रोटोकॉल प्रतिबंधित हैं.. मैं ज्यादा नहीं कह सकता। प्यार।"

इससे पहले अमिताभ बच्चन ने एक और पोस्ट शेयर किया, जिसके कैप्शन में लिखा, "त्वमेव माता च पिता त्वमेव ; त्वमेव बंधुश च सखा त्वमेव ; त्वमेव विद्या द्रविनम  त्वमेव , त्वमेव सर्वम मम देव देव।"

आपको बता दें अमिताभ बच्चन और अभिषेक के साथ ऐश्वर्या राय और आराध्य बच्चन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। वह दोनों जलसा में ही होम क्वारंटीन है। जया बच्चन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वह दूसरे बंगले प्रतीक्षा में अपने स्टाफ के साथ रह रही हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement