Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अमिताभ ने 'गुलाबो सिताबो' की शूटिंग के दौरान प्रॉस्थेटिक मेकअप के इस्तेमाल और पीठ दर्द के अनुभव किए शेयर

अमिताभ ने 'गुलाबो सिताबो' की शूटिंग के दौरान प्रॉस्थेटिक मेकअप के इस्तेमाल और पीठ दर्द के अनुभव किए शेयर

अमिताभ ने बताया कि सुबह 6.30 बजे के शॉट के लिए तड़के 3.30 बजे मेकअप कराने मेकअप वैन में मौजूद हो जाना पड़ता था। उन्होंने कहा कि गर्मी के कारण प्रॉस्थेटिक मेकअप के जल्द निकल जाने की आशंका रही हैं, इस कारण ठंडक रखने के पर्याप्त इंतजाम किए गए थे।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : June 05, 2020 16:59 IST
अमिताभ बच्चन ने शेयर...
Image Source : TWITTER/AMITABHBACHCHAN अमिताभ बच्चन ने शेयर के शूटिंग का अनुभव

मुंबई:  अमिताभ बच्चन ने शूजीत सरकार की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' की लखनऊ में गर्मियों में शूटिंग के दौरान भारी प्रॉस्थेटिक का इस्तेमाल करने के अनुभव को साझा किया है। दिग्गज अभिनेता ने अपने ब्लॉग पर सेट की कुछ तस्वीरें साझा की। उन्होंने लिखा, "एक तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मैंने जो ड्रेस पहनी है, वह पीछे से खुली है। वह निर्देशक का इनपुट है . यह जानते हुए कि हम लखनऊ में चिलचिलाती गर्मी में काम कर रहे हैं . यूपी की गर्मी में . 50 डिग्री सेंटीग्रेड के समय, उन्होंने महसूस किया कि मुझे पसीने के कारण बार-बार कपड़ों को बदलने की आवश्यकता होगी . और अगर बटन आगे न हो तो प्रोस्थेटिक्स और बालों के साथ टॉप का बदलना मुश्किल होगा। ड्रेस या कुर्ता ऊपर से सिर से निकालना पड़ता है, लेकिन पीछे की ओर खुलने के साथ यह आसानी से बिना सिर के ऊपर से निकाले निकल सकता है।"

फिल्म के सेट पर अमिताभ

Image Source : AMITABH BACHCHAN BLOG
फिल्म के सेट पर अमिताभ

'गुलाबो सिताबो' की शूटिंग के दौरान लखनऊ में घूमने निकल जाते थे अमिताभ बच्चन, ऐसे होती थी शूटिंग

उन्होंने कहा कि सुबह 6.30 बजे के शॉट के लिए तड़के 3.30 बजे मेकअप कराने मेकअप वैन में मौजूद हो जाना पड़ता था। उन्होंने कहा कि गर्मी के कारण प्रॉस्थेटिक मेकअप के जल्द निकल जाने की आशंका रही हैं, इस कारण ठंडक रखने के पर्याप्त इंतजाम किए गए थे।

गुलाबो सिताबो: अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म का नया गाना 'मदारी का बंदर' हुआ रिली

अमिताभ ने कहा कि फिल्म में उनका किरदार मिर्जा जिस तरह से चलता है, वैसे चलने में उन्हें पीठ के निचले हिस्से में दर्द होने लगती थी। उन्होंने कहा कि अभिनेता के तौर पर यह सब करना पड़ता है और आप शिकायत नहीं कर सकते हैं। 'गुलाबो सिताबो' का प्रीमियर 12 जून को एमेजॉन प्राइम वीडियो पर होगा।

आईएएनएस इनपुट के साथ

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement