Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जब एक फ्रेम में दिखें अमिताभ, श्रीदेवी, आमिर और सलमान, क्या है इस तस्वीर के पीछे की कहानी?

जब एक फ्रेम में दिखें अमिताभ, श्रीदेवी, आमिर और सलमान, क्या है इस तस्वीर के पीछे की कहानी?

इस एक तस्वीर में अमिताभ, श्रीदेवी, सलमान खान और आमिर खान सभी नजर आ रहे हैं।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : December 13, 2017 21:00 IST
amitabh bachchan sridevi salman khan aamir khan
amitabh bachchan sridevi salman khan aamir khan

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। तस्वीर शेयर होते ही वायरल होने लगी। हो भी क्यों न... इस एक तस्वीर में अमिताभ, श्रीदेवी, सलमान खान और आमिर खान सभी नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के बारे में अमिताभ ने बताया है। 

75 वर्षीय अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर लंदन में वर्ष 1990 में हुए एक कंसर्ट की एक पुरानी तस्वीर साझा की है जिसमें उन्होंने और श्रीदेवी ने ‘जुम्मा चुम्मा’ गाने पर प्रस्तुति दी थी। बच्चन ने तस्वीर के साथ शीर्षक लिखा है कि वर्ष 1990 में लंदन का वेम्बली स्टेडियम...। उन्होंने लिखा कि श्रीदेवी, आमिर और सलमान का पहला कंसर्ट। तब सलमान की पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ रिलीज हुई थी, जबकि आमिर की कुछ फिल्में रिलीज हो चुकी थी।

दरअसल अमिताभ और श्रीदेवी की फिल्म ‘हम’ फिल्म का ‘जुम्मा चुम्मा’ गाना भले ही बहुत लोकप्रिय रहा हो लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि यह गाना आधिकारिक तौर पर रिलीज होने से पहले अभिनेता ने श्रीदेवी के साथ इस पर प्रस्तुति दी थी।

कार्यक्रम का शीर्षक ‘द जुम्मा चुम्मा शो’ था। उन्होंने कहा, ‘‘ गाने और फिल्म के रिलीज होने से पहले श्रीदेवी के साथ प्रस्तुति दी। अद्भुत पल।’’ ‘हम’ फिल्म के निर्देशक मुकुल एस आनंद थे और यह फिल्म 1991 में रिलीज हुई थीा।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail