बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से जंग जीतकर घर वापिस आ गए हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन कुछ ना कुछ शेयर करते हैं। बिग बी ने एक पोस्ट शेयर किया है और कहा है कि अब दुनिया पहले जैसी नहीं रही है। बिग बी ने अपने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-दुनिया अब वैसी नहीं है जैसी शांत प्रेम के समय में हुआ करती थी। आजकल सब कुछ स्टेटस कहलाता है... और सब कुछ इंटरनेट पर जाता है एक नियम की तरह। आखिरकार, हम एक लोकतंत्र हैं ... एक आम सहमति कभी नहीं होगी ... '
बिग बी ने एक और फोटो शेयर की है जिसमें उनके साथ अभिषेक बच्चन भी हैं। वह कोरोना वायरस को लात मारते नजर आ रहे हैं। उन्होंने यह तस्वीर शेयर करते हुए पिता हरिवंश राय बच्चन की कुछ पंक्तियां लिखी। उन्होंने लिखा-धनुष उठा, प्रहार कर
तू सबसे पहला वार कर
अग्नि सी धधक–धधक
हिरन सी सजग सजग
सिंह सी दहाड़ कर
शंख सी पुकार कर
रुके न तू, थके न तू
झुके न तू, थमे न तू
बिग बी ने रक्षाबंधन के पर्व के बाद सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें कलाई में कई कलरफुल राखियां बंधी हुई है। इस पर बिग बी ने फैंस के लिए खास मैसेज लिखा है। अमिताभ बच्चन ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "दुआएं जमा करते रहिए.... सुना है जायदाद, शौहरत ऐवं घमंड साथ नहीं जाते...।
बिग बी ने अपने ब्लॉग में घर से लौटने के बाद कैदी के जेल में रहने की बात की है। उन्होंने लिखा है, "अपने घर में एकांत, कोई संपर्क नहीं। जेल की कोठरी, जहां आने-जाने का समय है.. अक्सर फिल्मों में देखा जाता था.. कांच की शील्ड और टेलीफोन के जरिए बातचीत करना। देखना और हाथ की क्रियाओं से कनेक्ट करना.. वे परिवार हैं, बस कुछ इंच की दूरी पर.. लेकिन तब भी दूर।"
बता दें कि अमिताभ बच्चन को कोरोनावायरस से ठीक हो जाने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि अभिषेक बच्चन अभी हॉस्पिटल में ही हैं।