Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अमिताभ बच्चन ने अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को लेकर किया ऐसा पोस्ट, खींच रहा सभी का ध्यान

अमिताभ बच्चन ने अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को लेकर किया ऐसा पोस्ट, खींच रहा सभी का ध्यान

बिग बी ने एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को लेकर ऐसा पोस्ट किया है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : April 04, 2021 12:01 IST
Amitabh Bachchan
Image Source : INSTAGRAM/AMITABH BACHCHAN AND ANUHSKA Amitabh Bachchan 

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी अदाकारी के अलावा सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी लगातार फैंस के बीच सक्रिय रहते हैं। हाल ही में बिग बी ने एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को लेकर ऐसा पोस्ट किया है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है। 

अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में बिग बी रंग बिरंगे कलर से भरी हुई जैकेट पहने हुए हैं। इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा- 'रंग अभी तक उतरा नहीं और त्योहार के चुटकुले बंद नहीं हुए। अनुष्का और विराट के पूरे सम्मान के साथ..अंग्रेजी में- Anushka has a huge apartment...हिंदी में अनुष्का के पास विराट खोली है।'

बिग बी के इस पोस्ट पर फैंस भी लगातार कमेंट कर रहे हैं और उनके जबरदस्त कॉमेन सेंस की तारीफ भी कर रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी नई फिल्म का एलान किया है। इस फिल्म का नाम 'गुडबाय' है। 

इस फिल्म के मुहूर्त की तस्वीर शेयर करते हुए बिग बी ने कैप्शन में लिखा- 'इस नए सफर की शुरुआत करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। गुडबाय।' इस फिल्म में बिग बी के अलावा साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना हैं। 'गुडबाय' फिल्म को एकता कपूर की कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स प्रोड्यूस कर रही है जबकि निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं। 

अमिताभ बच्चन के 'गुडबाय' फिल्म से जुड़ने को लेकर एकता कपूर बेहद खुश हैं। इन्होंने अपनी खुशी ट्वीट करके जाहिर भी की थी। एकता कपूर ने ट्वीट किया था-  'आखिरकार उस एक्टर के साथ काम करने का मौका मिला जिनके साथ काम करने को लेकर मैं लंबे वक्त से इंतजार कर रही थी। जिनके साथ मैंने अपना बचपन बिताया। आपका स्वागत है इस नई शुरुआत गुडबाय में।' 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail