Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अमिताभ, शाहरुख और माधुरी सहित फिल्मी हस्तियों ने इस तरह दी फैंस को ईद की बधाई

अमिताभ, शाहरुख और माधुरी सहित फिल्मी हस्तियों ने इस तरह दी फैंस को ईद की बधाई

देशभर के लोग ईद के रंग में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। जहां एक ओर सभी एक दूसरे को ईदी और शुभकामनाएं दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अब फिल्मी सितारों ने फैंस को इस खास दिन की बधाई दी हैं। महानायक अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, फरहान अख्तर और संजय दत्त सहित बॉलीवुड हस्तियों ने शनिवार को ईद के मौके पर शांति, प्रेम और समृद्धि की कामना की है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : June 16, 2018 15:22 IST
eid
eid

मुंबई: देशभर के लोग ईद के रंग में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। जहां एक ओर सभी एक दूसरे को ईदी और शुभकामनाएं दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अब फिल्मी सितारों ने फैंस को इस खास दिन की बधाई दी हैं। महानायक अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, फरहान अख्तर और संजय दत्त सहित बॉलीवुड हस्तियों ने शनिवार को ईद के मौके पर शांति, प्रेम और समृद्धि की कामना की है। इस मौके पर सितारों ने कुछ इस अंदाज में ईद की मुबारकबाद दी।

अमिताभ बच्चन: ईद मुबारक। शांति और प्रेम व स्नेह।

शाहरुख खान: आंखों में हमेशा सिर्फ प्यार..ईद पर हमारा सबकुछ आपका। सबको ईद मुबारक और आपका परिवार स्वस्थ व खुशहाल रहे।

संजय दत्त: इस मुबारक मौके पर मैं सबके लिए शांति, प्रेम और समृद्धि की कामना करता हूं। ईद मुबारक।

फरहान अख्तर: आपको और आपके सभी प्रियजनों को ईद मुबारक।

सिद्धार्थ मल्होत्रा: सबको ईद मुबारक। शांति, प्रेम और खुशहाली। ईद मुबारक।

रितेश देशमुख: ईद मुबारक..खुशहाली, समृद्धि और प्यार।

जॉन अब्राहम: सबको ईद मुबारक।

माधुरी दीक्षित: आज के दिन और हमेशा के लिए दैवीय शक्ति हमारे दिलों को शांति, खुशी और प्यार से भर दें। ईद मुबारक।

नुसरत भरुचा: दुआ में याद रखना! ईद मुबारक।

दिया मिर्जा: ईद मुबारक।

अदनान सामी: सबको एक बार फिर ईद मुबारक-और ज्यादा ईद क्यों नहीं..ज्यादा प्यार फैलाने के लिए। प्यार, शांति और हमेशा भाईचारा कयाम रहने के लिए दुआ।

भूमि पेडनेकर: सबको ईद मुबारक! यह साल आपके और आपके प्रियजनों के लिए अच्छी सेहत, समृद्धि, खुशियों और ढेर सारे स्वादिष्ट पकवानों की सौगात लेकर आए।

डायना पेंटी: सबको ईद मुबारक। आप सबको और आपके परिवारों के लिए शांति, खुशहाली और प्यार।

ताहिर राज भसीन: सभी को ईद मुबारक। यह शाम बेहतरीन भोजन वाली हो और साल खुशहाली भरा हो।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement