Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'बधाई हो' देखकर नीना गुप्ता से प्रभावित हुए अमिताभ बच्चन, खत और फूल भेजकर दी शुभकामनाएं

'बधाई हो' देखकर नीना गुप्ता से प्रभावित हुए अमिताभ बच्चन, खत और फूल भेजकर दी शुभकामनाएं

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने नीना गुप्ता की फिल्म 'बधाई हो' देखने के बाद उन्हें एक हैंड रिटेन नोट और बुके भेजा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : November 16, 2018 6:45 IST
amitabh bachchan
Image Source : INSTAGRAM amitabh bachchan

मुंबई: दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता की हालिया रिलीज फिल्म 'बधाई हो' जिस जिस ने भी देखी उनके अभिनय की तारीफ किये बिना नहीं रह सका। अब खुद अमिताभ बच्चन भी उनके काम से बेहद प्रभावित हुए बिग बी ने फिल्म 'बधाई हो' देखने के बाद फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री नीना गुप्ता को निजी तौर पर पत्र लिखा है। अमिताभ ने अपने पत्र में फिल्म में उनके प्रदर्शन से काफी प्रभावित होने की बात कही है। नीना ने फिल्म 'बधाई हो' में एक 50 साल की महिला की भूमिका निभाई है, जो मां बनने जा रही है। नीना ने अभिताभ के पत्र का स्नैपशॉट साझा किया। नीना ने इसके साथ लिखा, "आप से यह पत्र और पुष्प पाकर आंखें खुशी से भर आईं। शुक्रिया, अमिताभ बच्चन सर।"

अपने पत्र में अमिताभ बच्चन (76) ने फिल्म व इसके सभी किरदारों की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि फिल्म देखकर उनकी आंखों में खुशी के आंसू आ गए।

फिल्म 'बधाई हो' में गजराज राव, आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा ने खास भूमिकाएं निभाईं है। यह तीसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे एक उम्रदराज दंपत्ति की कहानी पर आधारित है। फिल्म ने पांच नवंबर तक बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया है।

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' रिलीज होने के बावजूद फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में लगी हुई है और अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म की कुल कमाई 120 करोड़ के करीब हो गई है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement