प्रोड्यूसर और लंबे समय तक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सेक्रेटरी रहे शीतल जैन (Sheetal Jain) का 77 साल की उम्र में निधन हो गया। ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने अपने ट्विटर हैंडल पर ये खबर शेयर की। उन्होंने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- ''बुरी खबर: मिस्टर शीतल जैन नहीं रहे। आज सुबह उनका निधन हो गया।''
फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने भी शीतल जैन के निधन पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट किया- ''शीतल जैन जी के निधन का समाचार सुनकर दुख पहुंचा। वो बहुत विनम्र इंसान थे। फिल्म इंडस्ट्री उन्हें मिस करेगी।''
अनुपम खेर ने भी ट्वीट कर शीतल जैन को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा- ''प्रोड्यूसर श्री शीतल जैन जी के जाने की खबर सुनकर दुख पहुंचा। मिस्टर बच्चन के सेक्रेटरी के तौर पर मैं उन्हें बहुत समय से जानता था। वो बहुत शांत स्वभाव के थे। भगवान उनके परिवार को ताकत दे।''
सुभाष घई ने ट्वीट किया- ''आज फिल्म इंडस्ट्री के अच्छे दोस्त का निधन हो गया। शीतल जैन और श्री अमिताभ बच्चन के लॉन्ग टाइम सेक्रेटरी। शीतल जी, अमित जी की ही तरह विनम्र थे।''
Also Read:
Bharat Box Office Collection: तीसरे दिन 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने से चूकी सलमान खान की फिल्म
शिल्पा शेट्टी के बर्थ डे पर राज कुंद्रा ने शेयर किया प्यारा सा पोस्ट
अवंतिका से चल रही तलाक की खबरों पर इमरान खान ने इस तरह किया रिएक्ट