बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उनके साथ बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या भी इस वायरस की चपेट में आए हैं। चारो लोग इस समय मुंबई के नानवती अस्पताल में भर्ती हैं। बीएमसी ने मुताबिक अमिताभ बच्चन का शुक्रवार तक दूसरा कोरोना टेस्ट नहीं हुआ है।
बीएमसी के एक अधिकारी ने इंडिया टीवी से बातचीत की और बताया शुक्रवार तक अमिताभ बच्चन का दूसरा कोरोना टेस्ट नही हुआ है।बीएमसी को इसकी कोई सूचना नही है। टेस्ट होने और रिपोर्ट आने की स्थिति में अस्पताल को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वो बीएमसी को इसकी सूचना मुहैया कराए। बीएमसी ने नानावती अस्पताल को निर्देश दिए थे कि दूसरा टेस्ट कराया जाए तो उसके पहले उन्हें सूचित करें और रिपोर्ट आने के बाद भी उन्हें बताएं।
बीएमसी को नानावती अस्पताल की तरफ से ऐसी कोई जानकारी अभी तक नही दी गई है। अमिताभ और अभिषेक की दूसरी कोरोना टेस्ट एसओपी के तहत दस दिन के बाद होनी थी लेकिन ये जरूरी नही है।
अधिकारी ने आगे कहा- अगर दूसरा टेस्ट होता तो बीएमसी को इसकी जानकारी दी गयी होती। चूंकि जानकारी निर्देश के बाद कानूनी है ऐसे में ये बात कह सकते है कि दूसरा टेस्ट नही हुआ है और एसओपी के तहत टेस्ट जरूरी है ऐसा भी नही है। मरीज की हालत को देखकर ये निर्णय लिया जाता है कि टेस्ट किया जाए या नही।
बिग बी के स्वास्थ्य के बारे में बात करते हुए बीएमसी अधिकारी ने बताया-अमिताभ बच्चन पूरी तरह से स्टेबल है। अभिषेक भी ठीक है , ऐश्वर्या हेलो हाय बेड से कर रही है और बेबी आराध्या भी ठीक हैं।
बिग बी को स्टेबल कहकर बीएमसी ने कुछ इशारा जरूर किया है कि कुछ तो चिंता की बात जरूर थी। यानी कि अमिताभ की बीमारी क्या बढ़ गयी थी क्योंकि उनके SOP के तहत उनका टेस्ट भी नही हुआ। खुद के दोबारा टेस्ट नेगेटिव होने की बात को अमिताभ ट्विटर के जरिए खारिज कर चुके है। मगर उन्होंने ये भी नही बताया कि रिपोर्ट पॉजिटिव है कि नही। चूंकि इसके पहले खुद बच्चन साहब ने ही परिवार और खुद की जानकारी साझा की थी।
पिछले 6 दिनों से नानावती अस्पताल के डॉक्टर अंसारी और अमिताभ की पीआर टीम ने भी इस संबंध में कोई भी जानकारी साझा करना बंद कर दी है। यानी कि कुछ स्थितियां ऐसी रही होंगी कि अमिताभ ने खुद से भी ऐसी कोई बात शेयर नहीं की जबकि मैनेजमेंट और बीएमसी कि तरफ से भी ऐसी कोई जानकारी जारी नहीं की गई।
बीएमसी ने नानावती को ये स्पष्ट कहा है कि डिस्चार्ज या किसी अन्य टेस्ट या रिपोर्ट को लेकर उन्हें तुरंत सूचित किया जाए। फिलहाल डिस्चार्ज को लेकर भी अभी कोई जानकारी नही है। इसका मतलब है बच्चन परिवार अभी भी कुछ दिन नानावती अस्पताल में ही रहेगा।