मुंबई: फिल्मकार संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म 'पद्मावती' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसे खूब सराहा जा रहा है। इस ट्रेलर को न सिर्फ फैंस के बीच बल्कि सितारों से भी खूब तारीफें मिल रही हैं। अब इसे देखने के बाद बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी काफी प्रभावित हो गए हैं। साथ उन्होंने इसके लिए भंसाली के असाधारण दृष्टिकोण की सराहना की है। अमिताभ ने ट्वीट किया, "वह किस प्रकार यह कर लेते हैं। संजय लीला भंसाली, 'पद्मावती' और ट्रेलर। असाधारण दृष्टिकोण का उपहार।"
भंसाली को खासतौर पर उनकी फिल्मों में भव्यता दिखाने के लिए जाना जात है। 'पद्मावती' के ट्रेलर में भी खूबसूरत दृश्य, बारीक कारीगरी से सजे परिधान, खूबसूरत आभूषण और ऐसी भव्यता को दिखाया गया है, जो फिल्म प्रेमियों को 'पद्मावती' की ओर आकर्षित करेगा। रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर के अभिनय से सजी फिल्म राजपूतों की वीरता की कहानी है।
फिल्म उद्योग भव्य सिनेमा दिखाने के लिए भंसाली के दृष्टिकोण की प्रशंसा करता रहा है। बता दें कि 'पद्मावती' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह तीसरी बार है, जब दीपिका और रणवीर, भंसाली के साथ नजर आएंगे। इससे पहले वे 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' और 'बाजीराव मस्तानी' में भी नजर आ चुके हैं। (‘पद्मावती’ के ट्रेलर को मिली जबरदस्त तारीफें, रणवीर ने इस अंदाज में फैंस का किया शुक्रिया)