नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पिछले काफी वक्त से सुर्खियों में छाए हुए हैं। पिछले दिनों पनामा पेपर्स मामले में विदेशों में संपत्ति होने में उनका नाम सामने आया था इसके बाद अब हाल ही में कर चोरी मामले में फंसे महानायक अमिताभ बच्चन ने संकेत दिया है कि कैसे शोहरत व सफलता निर्दयता, प्रतिशोध, ईष्र्या व संबंधित भावों को इकट्ठा कर लेती है। सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को अमिताभ बच्चन को झटका देते हुए आयकर विभाग के अधिकारियों की उस याचिका को बरकरार रखा, जिसमें उन्होंने बंबई उच्च न्यायालय के उस फैसले को चुनौती दी है, जो अमिताभ को उनके शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) से हुई आय में कर में छूट देने की अनुमति देता है।
इसे भी पढ़े:- Big B की 'DON' ने पूरे किए 38 साल, ट्विटर पर कहा शुक्रिया
लेकिन अमिताभ की कानूनी सलाहकार टीम और चार्टर्ड अकाउंटेंट के अनुसार, इस मामले का केबीसी मामले से कोई संबंध नहीं है। इनकी ओर से कहा गया कि सर्वोच्च न्यायालय ने अमिताभ को आदेश के खिलाफ अपील करने का अधिकार दिया है।
अमिताभ ने इस बारे में अपने आधिकारिक ब्लॉग पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने लिखा, "किसी भी तरह की प्रसिद्धि ध्यान खींचती है। शोहरत, सेलिब्रिटी, महत्व, महानता, कद, पद, रैंक, अकाउंट..।"
उन्होंने लिखा, "उपरोक्त सभी शोहरत में खूबसूरती से फिट बैठ सकते हैं, लेकिन बहस व जिरह इसकी एक लाख अलग-अलग व्याख्या से ध्यान भंग कर देंगी। इसमें निर्दयता, प्रतिशोध, जलन व संबंधित भावों को जुटा लेने की क्षमता है।"
अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'टीई3एन' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। कुछ वक्त पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। इसके अलावा वह फिल्म 'पिंक' में भी अभिनय करते हुए नजर आएंगे।