दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' के निर्देशक शूजीत सरकार की तारीफ करते हुए उन्हें शानदार निर्देशक बताया है। अभिनेता ने अपने ब्लॉग पर सरकार की तारीफ की है। अमिताभ ने लिखा, "शूजीत सरकार बेहतरीन निर्देशक हैं, उनके अंदर कई रचनात्मक खूबियां हैं.प्रतिष्ठित एनएसडी-नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के पूर्व छात्र में बतौर निर्देशक शानदार होने के साथ ही अभिनय संबंधी बेहतरीन क्वालिटी भी है।"
बॉलीवुड सुपरस्टार ने अपने ब्लॉग में 'गुलाबो सिताबो' की डिजिटल रिलीज का भी जिक्र किया और इसे नया अनुभव बताया। गुलाबो-सिताबो में मकानमालिक और किराएदार के बीच खट्ठी-मीठी नोक-झोक दिखाई गई है। फिल्म की लखनऊ में शूटिंग की गई है।
'गुलाबो सिताबो' में आयुष्मान खुराना को दीवार तोड़ने में करनी पड़ी थी कड़ी मेहनत, देखिए मजेदार वीडियो
फिल्म के बारे में शूजीत सरकार ने बताया था कि "हम फिल्म बना चुके थे और यह अप्रैल में रिलीज होने वाली थी। आमतौर पर, जब मेरी फिल्म बनकर तैयार हो जाती है, तो मुझे जल्द से जल्द इसे दर्शकों के सामने पेश करने की बुरी आदत है, यह बात तो है ही, इसके अलावा इस महामारी के चलते भी यह फैसला लेना पड़ा।"
'गुलाबो-सिताबो' की रिलीज पर शूजीत सरकार ने कहा- फिल्म को जल्द से जल्द रिलीज करने की बुरी आदत है
अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना अभिनीत 'गुलाबो सिताबो' का प्रीमियर एमेजॉन प्राइम वीडियो पर 12 जून को होगा। जिसे राइजिंग सन फिल्म्स प्रोडक्शंस के बैनर तले रॉनी लाहिड़ी और शील कुमार द्वारा निर्मित किया गया है।
(इनपुट-आईएएनएस)