Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मेरी उम्र में काम पाना मुश्किल है: बिग बी

मेरी उम्र में काम पाना मुश्किल है: बिग बी

मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन कल 73 वर्ष के हो जाएंगे और उनका कहना है कि उन्हें आजकल दिलचस्प भूमिकाओं को पाने में मुश्किल होती है। अमिताभ बच्चन अपनी उम्र के बढ़ने के साथ अपने काम

Bhasha
Updated : October 11, 2015 9:34 IST
मेरी उम्र में काम पाना...
मेरी उम्र में काम पाना मुश्किल है: बिग बी

मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन कल 73 वर्ष के हो जाएंगे और उनका कहना है कि उन्हें आजकल दिलचस्प भूमिकाओं को पाने में मुश्किल होती है। अमिताभ बच्चन अपनी उम्र के बढ़ने के साथ अपने काम को लेकर बिल्कुल भी सुस्त नहीं हुये हैं और वह विशिष्ट और चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं के साथ हमेशा नये अवतार में दिखने को तैयार रहते हैं।

इस वर्ष, दर्शक उन्हें उनकी आगामी फिल्म 'वजीर' और उनका नया टीवी शो 'आज की रात है जिंदगी' में नयी भूमिकाओं में देखेंगे।

इसे भी पढ़े:- अमिताभ के टीवी शो के सेट पर आग

बच्चन ने पीटीआई....भाषा से कहा, मेरी उम्र में काम पाना मुश्किल होता है और मैं इस तरह की स्थिति में मैं किसी अन्य व्यक्ति से अलग नहीं हूं। इस वर्ष मेरी तीन फिल्में आईं- 'शमिताभ', 'पीकू' और 'वजीर' और अपनी अलग तरह की पटकथा की वजह से ये फिल्में पूरी तरह से मेरे लिए फलदायी साबित हुई हैं।

उन्होंने कहा, मैं अब एक टीवी शो 'आज की रात है जिंदगी' से जुड़ गया हूं। सभी को एक साथ करना मुश्किल है लेकिन मैं प्रयास कर रहा हूं। अगर यह अच्छा होता है तो मैं खुद को धन्य महसूस करूंगा। अगर यह अच्छा नहीं होता है तो मुझे असफलता और निराशा से ऊपर उठने के लिए कठिन मेहनत करनी होगी।

टीवी शो के पहले एपिसोड में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को देखा जाएगा।

शिल्पा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए अमिताभ के साथ एक फोटो भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement