Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अमिताभ ने कहा, मेरे मरने के बाद अभिषेक-श्वेता में बराबर बांटे जाएंगे...

अमिताभ ने कहा, मेरे मरने के बाद अभिषेक-श्वेता में बराबर बांटे जाएंगे...

अमिताभ बच्चन अपने शानदार अभिनय और जबरदस्त वयक्तित्व से अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। बिग बी को उन अभिनेताओं में से एक कहा जा सकता है, जिनके फैंस की लिस्ट में बच्चों से लेकर बुजुर्ग प्रशंसक भी शामिल हैं। अमिताभ अपने...

India TV Entertainment Desk
Published : March 02, 2017 14:20 IST
amitabh bachchan
amitabh bachchan

नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने शानदार अभिनय और जबरदस्त वयक्तित्व से अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। बिग बी को उन अभिनेताओं में से एक कहा जा सकता है, जिनके फैंस की लिस्ट में बच्चों से लेकर बुजुर्ग प्रशंसक भी शामिल हैं। अमिताभ अपने हर विचार को बेबाकी से सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। अब उन्होंने अपनी संपत्ति के बटवारे को लेकर भी सोशल मीडिया पर जिक्र किया है।

अमिताभ बच्चन ने अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है, जिसमें वह अपने हाथ में एक कागज पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पर लिखा है कि, "जब मैं मरूंगा तो, उस समय मैं जो संमपत्ति छोड़कर जाऊंगा वह मेरी बेटी श्वेता और बेटे अभिषेक में बराबर बांट दी जाएगी।" अपने इस पोस्ट के द्वारा बिग बी जैंडर इक्वैलिटी को बढ़ावा दे रहे हैं। उनके इस पोस्ट को देखकर कहा जा रहा है कि महानायक पर उनकी पिछली फिल्म 'पिंक' का काफी असर हुआ है। वैसे अमिताभ ने हमेशा ही अपनी फिल्म से दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है।

उन्हें न सिर्फ उनके अभिनय के लिए पसंद किया जाता है, बल्कि उनकी सादगी भी फैंस को काफी प्रभावित करती है। बिग का जादू सिर्फ बड़े पर्दे तक ही सीमित नहीं है, उन्हें विज्ञापनों और छोटे पर्दे पर भी देखा जा चुका है। इन दिनों महानायक राम गोपला वर्मा के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म 'सरकार 3'  को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।

हाल ही में उनकी इस फिल्म का पहला पोस्टर और ट्रेलर रिलीज किया गया है। फिल्म में बिग बी के अलावा यामी गौतम, जैकी श्रॉफ, अमित साध और मनोज बाजरपेयी जैसे सितारे मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement