बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपने फैन्स अपनी जिंदगी से जुड़े कई किस्से शेयर करते रहते हैं। वह कभी फिल्मों से जुड़े पुराने किस्से सुनाते हैं तो कभी जिंदगी में उनके साथ घटे किस्से बताते हैं। अमिताभ बच्चन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि एक बार दिवाली पर उनके हाथ में ही बम फट गया था। जिसकी वजह से उन्हें 2 महीने तक परेशानी झेलनी पड़ी थी।
अमिताभ बच्चन ने अंगुलियों की परछाई के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- हाथों की अंगुलियां...यह मानव शरीर का सबसे कठिन अंग है जिसे तकनीकी रूप से दोबारा ठीक करना काफी मुश्किल है। इन्हें लगातार मूवमेंट चाहिए होता है । मूवमेंट रुक जाने से ये अकड़ जाती हैं। कुछ साल पहले दिवाली पर बम मेरे हाथ में ही फूट गया था। जिसके बाद मुझे अपना अंगूठा इंडेक्स फिंगर तक ले जाने में 2 महीने लगे थे लेकिन देखिए जब यह चलती हैं तो क्या कर सकती हैं... क्रिएटिविटी।
अमिताभ बच्चन इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए लोगों को कोरोना वायरस महामारी के प्रति जागरुक करने में लगे हुए हैं। उन्होंने हाल ही में इस वायरस से जंग के दौरान एक पॉजिटिव गाना गुजर जाएगा शेयर किया है। इस गाने को अमिताभ बच्चन के साथ 60 और सेलिब्रिटीज ने अपनी आवाज दी है।
हाल ही में अमिताभ बच्चन ने डॉन के 42 साल पूरे होने पर इससे जुड़ा किस्सा शेयर किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया था। उन्होंने अवार्ड शो की एक्ट्रेस नूतन के साथ फोटो भी शेयर की थी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन की फिल्म 'गुलाबो-सिताबो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वह इमरान हाशमी के साथ 'चेहरे' में, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले हैं।