Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. इस फिल्म को देख अमिताभ भी रणदीप हुड्डा की तारीफ किए बिना न रह सके

इस फिल्म को देख अमिताभ भी रणदीप हुड्डा की तारीफ किए बिना न रह सके

सरबजीत का किरदार निभा रहे रणदीप हुड्डा और उनकी बहन दलबीर कौर की भूमिका में नजर आईं ऐश्वर्या राय के किरदार की काफी सराहना की जा रही है।

India TV Entertainment Desk
Published : May 20, 2016 20:38 IST
a
a

मुंबई: उमंग कुमार के निर्देशन में बनी शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ‘सरबजीत’ को फिल्म समीक्षकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया हासिल हुई है। फिल्म में खासकर सरबजीत का किरदार निभा रहे रणदीप हुड्डा और उनकी बहन दलबीर कौर की भूमिका में नजर आईं ऐश्वर्या राय के किरदार की काफी सराहना की जा रही है। हाल ही में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी रणदीप हुड्डा का प्रदर्शन देखने के बाद उनके अभिनय की तारीफ की है।

इसे भी पढ़े:- फिल्म रिव्यू: ‘सरबजीत’ के संघर्ष की दास्तां आपकों देखनी ही चाहिए

बच्चन ने हुड्डा को हाथ से लिखा एक प्रशस्ति पत्र भेजा और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस पत्र में उन्होंने लिखा है, “मैंने हमेशा आपकी प्रतिभा की सराहना की, लेकिन कल रात सरबजीत में आपका अभिनय देखने के बाद मैं पत्र लिखने से खुद को रोक न सका।“ रणदीप ने ट्विटर पर इस पत्र की तस्वीर शेयर की है। ‘सरबजीत’ एक भारतीय किसान की कहानी है जिसे दोषी करार देकर पाकिस्तान की जेल में कैद कर दिया गया था। सरबजीत सिंह पाकिस्तान की कोर्ट ने फांसी की सजी सुनाई थी लेकिन उससे पहले ही उन्हे जेल में पीट-पीटकर जान से मार दिया गया था।

फिल्म में रणदीप हुड्डा, ऐश्वर्या राय बच्चन और रिचा चड्ढ़ा मुख्य किरदारों में नजर आए हैं।  रणदीप हुड्डा ने फिल्म में सरबजीत सिंह का किरदरा अदा किया है तो वहीं ऐश उनकी बहन दलबीर कौर की भूमिका में नजर आ रही हैं। जबकि रिचा चड्ढा ने सरबजीत की पत्नी सुख का किरदार निभाया है। इस फिल्म को उत्तर प्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement