81 साल की उम्र में बॉलीवुड के दिग्गज कादर खान(kader Khan) का निधन हो गया है। कादर खान लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वह कई समय से अपने बेटे के पास कनाडा में ही थे। कादर खान का निधन कनाडा के समय अनुसार 31 दिसंबर को शाम 6 बजे हुआ है। कादर खान का अंतिम संस्कार कनाडा में ही किया जाएगा। कादर खान के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, स्मृति ईरानी, अमिताभ बच्चन समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, "दिग्गज अभिनेता और संवाद लेखक कादर खान के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। बहुमुखी प्रतिभा के धनी कादर खान की हास्य से लेकर नकारात्मक भूमिकाएं और बतौर लेखक के रूप में उनकी फिल्में आज भी याद की जाती हैं। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना।"
पीएम मोदी ने ट्वीट किया- कादर खान जी ने अपने शानदार अभिनय, अनोखे अंदाज व हास्य कौशल से पर्दे पर चमक बिखेरी। वह एक शानदार पटकथा लेखक थे, जिन्होंने कई यादगार फिल्में की। उनका निधन दुखद है।"
अमिताभ बच्चन ने दुख जाहरि करते हुए लिखा- कादर खान गुजर गए। दुखद और निराशाजनक खबर। मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं। वह प्रतिभा के धनी और फिल्मों के लिए समर्पित कलाकार थे। वह गजब के लेखक थे। मेरी ज्यादातर कामयाब फिल्में उन्हीं ने लिखीं। मेरे अजीज दोस्त और गणितज्ञ भी थे।''
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- 'अगर आपने 80-90 के दशक में हिंदी फिल्में देखी हैं तो संभावना है कि आपने कादर खान के जादुई अभिनय को देखा होगा। कभी भी उनसे मिलने का सौभाग्य नहीं मिला, लेकिन अगर मैं उनसे मिलती तो कहती 'लोगों को हंसाने के लिए धन्यवाद।'
अर्जुन कपूर ने लिखा- एक अभिनेता और एक लेखक जिसने एक पीढ़ी को परिभाषित किया है। आपने इस इंडस्ट्री को शून्य पर छोड़ दिया है जिसे कभी भरा नहीं जा सकता है। मेरा प्रार्थना उनके परिवार के साथ है।
मनोज वायपेयी ने लिखा- 'रेस्ट इन पीस कादर खान साहब!!
कादर खान ने अपने करियर की शुरुआत 1973 में राजेश खन्ना की फिल्म 'दाग' से की थी। वह 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके थे।
बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।
Also Read:
आलिया-रणबीर के साथ ऋषि कपूर- नीतू न्यूयार्क में इस खास अंदाज में नए साल का किया स्वागत, देखें फोटो