नई दिल्ली: भारत में #MeToo मूवमेंट ने तेजी पकड़ ली है। बहुत सी महिलाएं सामने आकर खुद पर हुए यौन शोषण की घटनाएं बयां कर रही हैं। कई बॉलीवुड सिलेब्रिटीज इस मूवमेंट के समर्थन में सामने आए हैं। इस मामले पर अब अमिताभ बच्चन ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी है।
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा- ''किसी भी महिला के साथ बदसलूकी नहीं होनी चाहिए, खासकर उनके काम करने की जगह पर। ऐसी घटनाओं को संबंधित अधिकारियों की जानकारी में तुरंत लाना चाहिए और इसपर एक्शन भी लेना चाहिए। बच्चे, महिलाएं और हमारे समाज के कमजोर वर्ग को स्पेशन केयर देना चाहिए।''
अमिताभ बच्चन ने इंटरव्यू में एक्टर के तौर पर अधूरे रह गए सपनों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा- ''एक एक्टर के तौर पर मेरे लाखों सपने अधूरे हैं। एक आर्टिस्ट के तौर पर अपनी कमियों को स्वीकार करना और हर चैलेंज पर खुद को अच्छा बनाना। एक म्यूजिशियन के तौर पर संगीत वाद्ययंत्रों को सीखना। एक भारतीय के तौर पर मैं हमेशा यह चाहता था कि भारत को विकसित देश के तौर पर देखा जाए, न कि विकासशील देश।''
Also Read:
B'dy Special: अमिताभ बच्चन की पहली सैलरी थी 300 रूपये, ऑल इंडिया रेडियो ने काम देने से किया था मना