Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अमिताभ बच्चन ने शेयर की मां तेजी बच्चन की पुरानी तस्वीरें, लिखा- हर दिन उसका है...

अमिताभ बच्चन ने शेयर की मां तेजी बच्चन की पुरानी तस्वीरें, लिखा- हर दिन उसका है...

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बताया कि कैसे मां ने उनकी जिंदगी बनाई। हर पल वो अपनी मां के साथ रहते थे। उन्होंने कहा कि हर दिन मां का होता है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : May 10, 2020 11:28 IST
Amitabh Bachchan
Image Source : AMITABH BACHCHAN BLOG अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग पर अपनी मां के साथ फोटो शेयर की है

10 मई को सभी मदर्स डे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर मां तेजी बच्चन से जुड़ी यादों को शेयर किया है। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी मां ने उनकी जिंदगी बनाई। अपने जीवन के सबसे अहम पल के बारे में बताते हुए बिग ने लिखा कि बड़ी फिल्मों की रिलीज से लेकर, कूली के सेट पर घायल होने के बाद ठीक होकर घर लौटने तक, उनकी मां हर पल उनके साथ मौजूद थीं।

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग लिखने की शुरुआत में मां तेजी बच्चन की शादी की तस्वीर शेयर की।

Mothers day

Image Source : AMITABH BACHCHAN BLOG
अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन

इसके बाद उन्होंने खुद के संग अपनी फोटो साझा की। कैप्शन में लिखा, 'इलाहाबाद में, शायद मेरे लिए पहला सचेत क्षण कि मेरे लिए फोटोग्राफ का मतलब क्या है.. कभी नहीं सोचा था कि ये एक जीवन रेखा बन जाएगी- फोटो। ये बुश शर्ट खास थी.. उन दिनों फैशन में भी थी। लेकिन मां ने इसे बनाया था.. उनका फैशन सेंस हमेशा सर्वोच्च था।'

Mothers Day

Image Source : AMITABH BACHCHAN BLOG
अमिताभ बच्चन ने मां के साथ शेयर की फोटो

स्टाइल के बारे में बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने एक और फोटो शेयर की, जिसमें एक वेडिंग रिसेप्शन में जामवार शॉल के बारे में बताया। उन्होंने लिखा, 'मनमोहन देसाई के बेटे केतन और शम्मी कपूर जी की बेटी कंचन की वेडिंग रिसेप्शन को एक फेमस पत्रिका कवर कर रही थी। उन्होंने लिखा कि मैं एक कालीन पहनकर आया था। लगता है कि वो कश्मीर के जामवार शॉल के बारे में नहीं जानते थे। विशेष रूप से तैयार किए गए और दुर्लभ प्राचीन शॉल।'

Mothers day

Image Source : AMITABH BACHCHAN BLOG
अमिताभ बच्चन ने मां के साथ पुरानी फोटो शेयर की

बिग बी ने अपनी मां के बारे में आगे लिखा, 'हम पूरे दिन मां के साथ रहते थे। कोई भी अवसर हो या कोई भी हालात.. वो हमेशा साथ होती थीं। गाइड करती थीं.. ध्यान रखती थीं..कभी आशावादी, कभी प्रेरक..।'

Mothers Day

Image Source : AMITABH BACHCHAN BLOG
अमिताभ बच्चन और उनकी मां तेजी बच्चन

अमिताभ बच्चन ने लिखा कि हर दिन मां का दिन होता है।भावों में उनके लिए कई शब्द आते हैं.. भावनाएँ समान हैं.. वो कहते हैं इस खास दिन पर कुछ कहो.. कह दिया.. लेकिन हर दिन उसका है.. हमेशा होगा।'

बिग बी ने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें सभी मांओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा है कि हर दिन मां का होता है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement