बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर 43 साल पुरानी एक फोटो शेयर कर जाने-माने भारतीय प्रोड्यूसर मनमोहन देसाई को याद किया है। ये तस्वीर 'अमर अकबर एंथोनी' के मुहूर्त की है, जिसमें बिग बी और देसाई के अलावा परवीन बॉबी, शबाना आजमी, नीतू सिंह, विनोद खन्ना और धर्मेंद्र भी नज़र आ रहे हैं। बता दें कि 1 मार्च 1994 को मनमोहन देसाई ने दुनिया को अलविदा कह दिया था।
अमिताभ बच्चन ने सभी का नाम लिखते हुए कैप्शन लिखा है, 'धर्मेंद्र जी, जिन्होंने फिल्म को कैप देकर शुरुआत की थी.. आप कल्पना कीजिए कि सिर्फ अकेले मुंबई के थियेटर में ये मूवी 25 हफ्तों तक चली थी।'
अमिताभ बच्चन ने पूरी की 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग, रणबीर-आलिया के साथ शेयर की फोटोज
बता दें कि 'अमर अकबर एंथोनी' साल 1977 में रिलीज हुई थी। इसमें ऋषि कपूर ने भी अहम भूमिका निभाई थी। इसमें बिग बी की एक्टिंग के कायल होने के बाद देसाई ने उनके साथ मिलकर 'परवरिश', 'कुली', 'गंगा जमुना सरस्वती', 'सुहाग' और 'नसीब' जैसी फिल्में भी बनाई थीं।
ऋषि कपूर ने प्रोड्यूसर मनमोहन देसाई की जन्मतिथि पर यादगार फोटो शेयर कर दी श्रद्धांजलि
इन दिनों अमिताभ बच्चन 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में बिजी हैं। इसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा वो 'गुलाबो सिताबो' में भी नज़र आएंगे।