Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मनाली में माइनस डिग्री टेम्प्रेचर में 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग कर रहे हैं अमिताभ बच्चन, बेटी श्वेता ने कहा- 'डैडी कूल'

मनाली में माइनस डिग्री टेम्प्रेचर में 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग कर रहे हैं अमिताभ बच्चन, बेटी श्वेता ने कहा- 'डैडी कूल'

अमिताभ बच्चन के साथ रणबीर कपूर भी मनाली में 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग कर रहे हैं। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : December 02, 2019 7:06 IST
Amitabh Bachchan in Manali
Image Source : INSTAGRAM मनाली में 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इन दिनों हिमाचल प्रदेश के सबसे फेमस टूरिस्ट प्लेस मनाली में अपकमिंग मूवी 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग कर रहे हैं। इन दिनों वहां का तापमान माइनस डिग्री तक पहुंच जा रहा है। इस वजह से पहाड़ियों में भरपूर बर्फबारी हुई और वहां जबरदस्त ठंड पड़ रही है। ऐसे में बिग बी खुद को ठंड से बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। 

अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इसमें उन्होंने काफी हैवी जैकेट पहनी है और चश्मा लगाया हुआ है। बिग बी ने कैप्शन में लिखा है, 'माइनस डिग्री... कंपकंपा देने वाली ठंड... और प्रोटेक्टिव गियर'

First Wedding Anniversary: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने शेयर की वेडिंग सेरेमनी की फोटोज, एक-दूसरे को यूं किया विश

बिग बी की इस फोटो पर उनकी बेटी श्वेता नंदा ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'डैडी कूल'। बता दें कि श्वेता अपने पिता के बेहद करीब हैं। 

सोशल मीडिया पर भी बिग बी की सेट से कई फोटोज वायरल हो रही हैं।

KBC 11: कौन बनेगा करोड़पति के टैग 'अड़े रहो' ने अमिताभ बच्चन के 50 साल के करियर को यूं किया गया बयां

अमिताभ बच्चन के साथ रणबीर कपूर भी मनाली में 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग कर रहे हैं। इनके अलावा मौनी रॉय और आलिया भट्ट भी शूटिंग का हिस्सा रहे हैं। बताया जा रहा है कि मनाली की खूबसूरत वादियों में ये स्टार्स करीब 10 दिन तक शूटिंग करेंगे।  

'ब्रह्मास्त्र' को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और अमिताभ बच्चन अहम भूमिका निभा रहे हैं। 

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement