अमिताभ बच्चन इस वक्त कोरोना की जंग लड़ रहे हैं। अमिताभ मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं और वहीं से लगातार सोशल मीडिया पर प्रशंसकों से जुड़े हुए हैं। अमिताभ बच्चन रोजाना कोई न कोई पोस्ट करके अपने दिल का हाल बयां करते रहते हैं। वहीं अब बिग बी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में अमिताभ ने जीभ से लगने वाली चोट का जिक्र किया है।
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया- 'जीभ पर लगी चोट जल्दी ठीक हो जाती है लेकिन जीभ से लगी चोट कभी ठीक नहीं होती..!'
इसके अलावा बिग बी ने एक और ट्वीट किया। अमिताभ बच्चन ने लिखा- 'दुर्जनों के वचन से सज्जनों का गौरव कम नहीं होता। पृथ्वी की धूलि से ढके हुए रत्न की बहुमूल्यता कभी नष्ट नहीं होती।'
इससे पहले अमिताभ बच्चन ने अपने पोस्ट में रिश्ते और उम्र के पड़ाव को लेकर ट्वीट किया था। ट्वीट में उन्होंने लिखा था, "रिश्ते बनाना उतना ही सरल है, जितना मिट्टी पर मिट्टी से मिट्टी लिखना। और निभाना उतना ही कठिन जितना पानी पर पानी से पानी लिखना॥"
इसके अलावा बिग बी ने एक और ट्वीट किया जिसमें लिखा था, "एक उम्र थी की जादू पर भी यक़ीन था, एक उम्र है की हकीकत पर भी शक है।"
बता दें कि अभिषेक बच्चन अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ अभी नानावती अस्पताल में एडमिट हैं। वो भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। वहीं, ऐश्वर्या और आराध्या की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।