बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो कभी अपनी सेहत को लेकर जानकारी देते हैं तो कभी काम को लेकर अपना अनुभव साझा करते है। हाल ही में उन्होंने फैंस को बताया है कि अगर जिंदगी की कीमत बढ़ानी है तो खुद को तपाना ही पड़ेगा। इसके साथ उन्होंने एक फोटो भी शेयर की है, जो मजेदार भी है और जिंदगी की सीख भी देती है।
अमिताभ बच्चन ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें एक कच्चा भुट्टा और एक भुना हुआ भुट्टा दिखाई दे रहा है। कच्चे भुट्टी की कीमत 5 रुपये है तो भुना भुट्टा खरीदने के लिए 20 रुपये खर्च करना पड़ेगा। बिग बी इसके जरिए ये बताने की कोशिश की है कि अगर जिंदगी में कीमत बढ़ानी है, तो तपना पड़ेगा।
KBC 12 का पहला प्रोमो आउट, कोरोना संकट में अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट को दिया खास मैसेज
बिग बी ने अपनी भी एक फोटो शेयर की है, जो किसी फैन ने एडिट की है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है- "एक प्रशंसक और चाहने वाले व्यक्ति की कला क्षमता का कोई अनुमान नहीं लगा सकता। वो सदा अद्भुत होती है। अनेक अनेक धन्यवाद। स्नेह आदर।"
बता दें कि बिग बी जल्द ही कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन को होस्ट करते दिखाई देंगे। इसका पहला प्रोमो आउट हो गया है, जो कोरोना वायरस से जुड़ा हुआ है।
दरअसल, इस महामारी में लोगों को तमाम तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ा। किसी की नौकरी चली गई तो किसी का बिजनेस चौपट हो गया। ऐसे में इस शो के होस्ट अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट्स को जिंदगी को नए सिरे से शुरू करने का प्रोत्साहन देते दिखाई देंगे।