Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अमिताभ बच्चन ने इस तरह कादर खान को दी श्रद्धांजलि, अनुपम खेर, अर्जुन कपूर ने भी किया याद

अमिताभ बच्चन ने इस तरह कादर खान को दी श्रद्धांजलि, अनुपम खेर, अर्जुन कपूर ने भी किया याद

कादर खान ने अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्मों जैसे 'अमर अकबर एंथनी', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'लावारिस' और 'कुली' में बतौर सह कलाकार और लेखक योगदान दिया था। ​

Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: January 01, 2019 16:42 IST
अमिताभ-कादर- India TV Hindi
अमिताभ-कादर

मुंबई: बॉलीवुड सितारों ने दिग्गज अभिनेता-फिल्म निर्देशक व लेखक-हास्य कलाकार और कुरान की अच्छी जानकारी रखने वाले कादर खान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। उनका कनाडा के टोरंटो में एक अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। एक करीबी रिश्तेदार अहमद खान ने मंगलवार को कहा कि कादर खान का निधन तड़के चार बजे (भारतीय समयानुसार) हुआ। उन्होंने कहा कि खान को टोरंटो की कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया जाएगा।

कादर खान ने अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्मों जैसे 'अमर अकबर एंथनी', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'लावारिस' और 'कुली' में बतौर सह कलाकार और लेखक योगदान दिया था। ​अमिताभ ने मंगलवार को ट्वीट किया, "कादर खान का निधन। दुखद, निराशाजनक समाचार। मेरी प्रार्थना और संवेदना। एक शानदार रंगमंच कलाकार, फिल्म में सबसे करुणामय और निपुण प्रतिभा। शानदार लेखक..मेरी अधिकांश सफल फिल्मों के..गर्मजोशी से भरे एक साथी और गणितज्ञ।"

अभिनेता अनुपम खेर ने कादर खान को देश के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक बताया। दोनों ने 'चालबाज', 'मेहरबान' और 'बड़े मियां छोटे मियां' जैसी फिल्मों में काम किया था। अनुपम ने ट्वीट किया, "उनके साथ सेट पर होना आनंददायक और सिखाने वाला अनुभव रहा। उनकी इम्प्रोवाइज करने में निपुणता शानदार थी। वह एक शानदार लेखक थे। हम उन्हें और उनकी प्रतिभा को याद करेंगे।" 

कादर खान के निधन से फिल्मकार अनीस बज्मी बेहद दुखी हैं। उन्होंने ट्वीट किया, "बतौर लेखक 'आंखें', 'राजा बाबू', 'शोला और शबनम', 'बोल राधा बोल', 'मुझसे शादी करोगी' में उनके साथ काम करने का मौका मिला और उन्हें अपनी पहली फिल्म 'हलचल' में निर्देशित किया। आपकी आत्मा को शांति मिले कादर खान। आप हमेशा याद आएंगे।"

फिल्मकार मधुर भंडारकर, लेखक-निर्देशक मिलाप जावेरी, अभिनेता मनोज बाजपेयी, अर्जुन कपूर ने भी दिवंगत अभिनेता के निधन पर दुख व्यक्त किया। 

कादर (81) के परिवार में उनकी पत्नी हाजरा, बेटा सरफराज, बहू और पौत्र हैं।

(इनपुट- आईएनएस)

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

कादर खान का आखिरी इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल

नए साल में ये काम करने वाले हैं आमिर खान, सोशल मीडिया पर शेयर की लिस्ट

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement