Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अमिताभ बच्चन-इमरान हाशमी पहली बार साथ में मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म में आएंगे नज़र, पढ़ें डिटेल्स

अमिताभ बच्चन-इमरान हाशमी पहली बार साथ में मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म में आएंगे नज़र, पढ़ें डिटेल्स

अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी पहली बार किसी फिल्म में साथ नज़र आएंगे। ये मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म 21 फरवरी, 2020 को रिलीज़ होगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : April 11, 2019 12:39 IST
Amitabh Bachchan, Emraan Hashmi to share screen space for first time
Image Source : INSTAGRAM Amitabh Bachchan, Emraan Hashmi to share screen space for first time

अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी पहली बार किसी फिल्म में साथ नज़र आएंगे। ये मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म 21 फरवरी, 2020 को रिलीज़ होगी। फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। इसे रूमी जाफरी डायरेक्ट करेंगे। फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा- ''अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी पहली बार किसी फिल्म में साथ नज़र आएंगे। इस थ्रिलर मिस्ट्री को रूमी जाफरी डायरेक्ट करेंगे। आनंद पंडित प्रोड्यूस करेंगे। शूटिंग मई 2019 में शुरू होगी। 21 फरवरी 2020 को फिल्म रिलीज़ होगी।''

अमिताभ बच्चन ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसकी जानकारी दी।

फिल्म को Anand Pandit Motion Pictures और Saraswati Entertainment Private Limited मिल के प्रोड्यूस कर रहे हैं।

प्रोड्यूसर आनंद पंडित इस फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा- ''मिस्टर बच्चन के साथ मेरी दोस्ती बहुत पुरानी है। उनके जैसा स्किल और कमिटमेंट वाला कोई दूसरा एक्टर मुझे नहीं मिला। उनके साथ काम करना सम्मान की बात है। मैं इमरान के काम का भी फैन रहा हीं। दोनों को साथ में पर्दे पर देखने के लिए मैं उत्साहित हूं।''

Also Read:

World Sibling Day: प्रियंका चोपड़ा, सारा अली खान, रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपने भाइयों को ऐसे किया विश

वरुण धवन ने करण जौहर और कंगना रनौत की लड़ाई को बताया 'टाइम पास'

बिग बॉस 11 के दोस्त विकास गुप्ता और हिना खान की दोस्ती में दरार, क्या प्रियांक शर्मा हैं वजह?

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement