Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अमिताभ बच्चन ने दिए दिल्ली के किरोड़ी मल कॉलेज को 51 लाख रुपए

अमिताभ बच्चन ने दिए दिल्ली के किरोड़ी मल कॉलेज को 51 लाख रुपए

बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां दिल्ली के किरोड़ी मल कॉलेज से पढ़ी हैं। लेकिन जिस कॉलेज ने इन सितारों को ऊंचा मुकाम हासिल करने में मदद की आज वही बहुत खराब हालत है...

India TV Entertainment Desk
Updated on: February 09, 2017 18:58 IST
amitabh- India TV Hindi
amitabh

मुंबई: बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां दिल्ली के किरोड़ी मल कॉलेज से पढ़ी हैं। लेकिन जिस कॉलेज ने इन सितारों को ऊंचा मुकाम हासिल करने में मदद की आज वही बहुत खराब हालत है। ऐसे में महानायक अमिताभ बच्चन ने दिल्ली के किरोड़ी मल कॉलेज को सभागार के निर्माण के लिए 51 लाख रुपये का चंदा दिया है। अभिनेता ने इसी कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की थी। बुधवार को यहां आयोजित हुए एक कार्यक्रम में अमिताभ ने उल्लास के साथ अपने कॉलेज के दिनों के बारे में बात की।

इसे भी पढ़े:-

सभागार के लिए धन जुटाने और कॉलेज के वार्षिक पूर्व छात्र सम्मेलन में अमिताभ ने कहा, "जो कुछ भी हम कॉलेज या स्कूल के दिनों में पाते हैं, वे यादें ताउम्र हमारे साथ रहती हैं।" इस कार्यक्रम में फिल्म जगत के विजय कृष्ण आचार्य, अली अब्बास जफर और कबीर खान भी शामिल हुए।

अमिताभ ने कहा, "कई जाने-माने फिल्मकार किरोड़ी मल कॉलेज से पढ़कर निकले हैं। अगर हम फिल्मों और थिएटर से जुड़ने के लिए हमें प्रेरित करने वाले ड्रामा शिक्षक फ्रैंक ठाकुरदास की याद में सभागार बना सकें, तो यह बहुत अच्छी बात होगी।"

अमिताभ बच्चन ने इस कॉलेज में 1959 में दाखिला लिया था और 1962 में वह उत्तीर्ण होकर निकले थे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement